ETV Bharat / state

मथुरा: रस्सी से बांधकर किशोरों की पिटाई का वीडियो वायरल - मांट थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दबंग युवकों ने दो किशोरों की रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. वहीं किशोरों के परिजनों ने थाने में आरोपी युवकों के विरुद्ध तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी है.

mathura teen beating viral video
मथुरा में किशोरों की पिटाई का वीडियो वायरल.
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 4:32 PM IST

मथुरा: मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नसीटी में धार्मिक अनुष्ठान के लिए लाए गए फलों में से कुछ फल दो किशोरों द्वारा खा लिए गए. इसी बात को लेकर दोनों किशोरों को विद्यालय में रस्सी से बांधकर पीटा गया. किशोरों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

परिजनों ने युवकों के खिलाफ दी तहरीर.

दरअसल, मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नसीटी में प्राइमरी पाठशाला में कोई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया था. इसी अनुष्ठान के लिए फल, मिठाई इत्यादि मंगाई गई थी. इसी दौरान गांव के ही रहने वाला एक किशोर और उसके दोस्त ने कुछ फल और मिठाइयां चुपके से खा लीं. वहीं जब इसकी जानकारी गांव के ही रहने वाले पवन और सुशील को हुई तो वे दोनों किशोरों के घर जा पहुंचे और उन्हें बातचीत के बहाने घर से मोटरसाइकिल पर बैठाकर प्राइमरी पाठशाला ले गए.

पवन और सुशील ने प्राइमरी पाठशाला में दोनों किशोरों की रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं जब इस संबंध में किशोर के पिता ने युवकों से पूछा कि आखिर उन्होंने क्यों इस तरह बेरहमी से किशोरों की पिटाई की. इस पर दबंगों ने कहा कि किशोरों ने फल चोरी करके खाए थे. उसी की पूछताछ की गई थी.

ये भी पढ़ें: मथुराः पुलिस ने 90 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

युवकों की बात से गुस्साए परिजनों ने थाने में जाकर उनके विरुद्ध तहरीर देकर शिकायत की. इस पर अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

मथुरा: मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नसीटी में धार्मिक अनुष्ठान के लिए लाए गए फलों में से कुछ फल दो किशोरों द्वारा खा लिए गए. इसी बात को लेकर दोनों किशोरों को विद्यालय में रस्सी से बांधकर पीटा गया. किशोरों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

परिजनों ने युवकों के खिलाफ दी तहरीर.

दरअसल, मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नसीटी में प्राइमरी पाठशाला में कोई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया था. इसी अनुष्ठान के लिए फल, मिठाई इत्यादि मंगाई गई थी. इसी दौरान गांव के ही रहने वाला एक किशोर और उसके दोस्त ने कुछ फल और मिठाइयां चुपके से खा लीं. वहीं जब इसकी जानकारी गांव के ही रहने वाले पवन और सुशील को हुई तो वे दोनों किशोरों के घर जा पहुंचे और उन्हें बातचीत के बहाने घर से मोटरसाइकिल पर बैठाकर प्राइमरी पाठशाला ले गए.

पवन और सुशील ने प्राइमरी पाठशाला में दोनों किशोरों की रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं जब इस संबंध में किशोर के पिता ने युवकों से पूछा कि आखिर उन्होंने क्यों इस तरह बेरहमी से किशोरों की पिटाई की. इस पर दबंगों ने कहा कि किशोरों ने फल चोरी करके खाए थे. उसी की पूछताछ की गई थी.

ये भी पढ़ें: मथुराः पुलिस ने 90 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

युवकों की बात से गुस्साए परिजनों ने थाने में जाकर उनके विरुद्ध तहरीर देकर शिकायत की. इस पर अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.