मथुरा: मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नसीटी में धार्मिक अनुष्ठान के लिए लाए गए फलों में से कुछ फल दो किशोरों द्वारा खा लिए गए. इसी बात को लेकर दोनों किशोरों को विद्यालय में रस्सी से बांधकर पीटा गया. किशोरों को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नसीटी में प्राइमरी पाठशाला में कोई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया था. इसी अनुष्ठान के लिए फल, मिठाई इत्यादि मंगाई गई थी. इसी दौरान गांव के ही रहने वाला एक किशोर और उसके दोस्त ने कुछ फल और मिठाइयां चुपके से खा लीं. वहीं जब इसकी जानकारी गांव के ही रहने वाले पवन और सुशील को हुई तो वे दोनों किशोरों के घर जा पहुंचे और उन्हें बातचीत के बहाने घर से मोटरसाइकिल पर बैठाकर प्राइमरी पाठशाला ले गए.
पवन और सुशील ने प्राइमरी पाठशाला में दोनों किशोरों की रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं जब इस संबंध में किशोर के पिता ने युवकों से पूछा कि आखिर उन्होंने क्यों इस तरह बेरहमी से किशोरों की पिटाई की. इस पर दबंगों ने कहा कि किशोरों ने फल चोरी करके खाए थे. उसी की पूछताछ की गई थी.
ये भी पढ़ें: मथुराः पुलिस ने 90 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
युवकों की बात से गुस्साए परिजनों ने थाने में जाकर उनके विरुद्ध तहरीर देकर शिकायत की. इस पर अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है.