मथुराः वृंदावन थाना क्षेत्र के गौरा नगर कॉलोनी में पैसे की लेनदेन को लेकर दबंगों ने एक घर में पथराव और फायरिंग की. दबंगों की इस हरकत से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है ब्याज पर दिए हुए पैसे समय से ना मिलने से नाराज दबंगों ने कर्ज लेने वाले के घर पर हमला किया था. पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद दबंगों ने परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज भी की.
दबंगों ने किया फायरिंग और पथराव
मथुरा गेट पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गौरा नगर कालोनी में सोमवार देर रात दबंगों ने एक घर पर अचानक हमला बोल दिया. घर पर पहले दबंगों ने पथराव किया और बाद में फायरिंग भी की. जिससे पीड़ित परिवार के साथ इलाके में दहशत फैल गई.
'ब्याज पर दिए गये पैसे को लेकर बवाल'
पीड़ित परिवार ने 4 नामजदों सहित करीब एक दर्जन हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित की बेटी प्रियंका ने बताया कि दो नामजद युवक सोमवार शाम को उसके घर आए और रुपयों के लेनदेन को लेकर बवाल शुरू कर दिया. इस दौरान दबंगों ने पीड़ित के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की. बल्कि उसके साथ मारपीट भी किया.
'सुलहनामा के बाद दबंगों ने रात में बोला हमला'
पीड़ित की बेटी ने बताया शाम को जब दबंग उसके घर आए थे तो सुलहनामा भी हो गया था. इसके बावजूद दबंगों ने देर रात उसके घर पर फिर से हमला बोल दिया. दबंगों ने पहले पथराव कर उसके घर के शीशे तोड़ दिये. इससे मन नहीं भरा तो दबंगों ने फायरिंग भी करनी शुरू कर दी.