ETV Bharat / state

बेकाबू कार पलटी, एजेंसी के जनरल मैनेजर और कर्मचारी की मौत

मथुरा में बुधवार की देर शाम तेज गति से आ रही कार बेकाबू होकर तालाब में पलट गयी. इस दौरान कार में सवार युवक और युवती की डूबने से मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा कोसीकला थाना इलाके के हुलवाना गांव के पास का है.

बेकाबू कार पलटी, एजेंसी के जनरल मैनेजर और कर्मचारी की मौत
बेकाबू कार पलटी, एजेंसी के जनरल मैनेजर और कर्मचारी की मौत
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:29 AM IST

मथुराः जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. कोसी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर तालाब में पलट गयी. जिसमें सवार युवक-युवती की डूबने से मौत हो गयी. हादसा कोसीकला थाना इलाके के हुलवाना गांव के पास हुआ. हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण दोनों को बचाने में जुट गये. लेकिन तब-तक काफी देर हो चुकी थी.

एजेंसी के जनरल मैनेजर और कर्मचारी की मौत

तेज रफ्तार ने बरपाया कहर

दोनों ही मृतक स्थानीय कार एजेंसी में काम करते थे. पुलिस ने कार एजेंसी के कर्मचारियों को हादसे की जानकारी दे दी है. जांच में पता चला है कि कार सवार युवक दीपक होडल और पार्वती बठैन गेट कोसीकला की रहने वाली है. दीपक कार एजेंसी में मैनेजर के पद पर तैनात था और पार्वती यही पर काम करती थी. वे कोसी की ओर से आ रहे थे. इसी बीच उनकी कार बेकाबू होकर तालाब में पलट गयी. आसपास के लोगों ने उनको बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उनके घरों में मातम पसर गया.

मथुराः जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. कोसी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर तालाब में पलट गयी. जिसमें सवार युवक-युवती की डूबने से मौत हो गयी. हादसा कोसीकला थाना इलाके के हुलवाना गांव के पास हुआ. हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण दोनों को बचाने में जुट गये. लेकिन तब-तक काफी देर हो चुकी थी.

एजेंसी के जनरल मैनेजर और कर्मचारी की मौत

तेज रफ्तार ने बरपाया कहर

दोनों ही मृतक स्थानीय कार एजेंसी में काम करते थे. पुलिस ने कार एजेंसी के कर्मचारियों को हादसे की जानकारी दे दी है. जांच में पता चला है कि कार सवार युवक दीपक होडल और पार्वती बठैन गेट कोसीकला की रहने वाली है. दीपक कार एजेंसी में मैनेजर के पद पर तैनात था और पार्वती यही पर काम करती थी. वे कोसी की ओर से आ रहे थे. इसी बीच उनकी कार बेकाबू होकर तालाब में पलट गयी. आसपास के लोगों ने उनको बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उनके घरों में मातम पसर गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.