मथुराः जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. कोसी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर तालाब में पलट गयी. जिसमें सवार युवक-युवती की डूबने से मौत हो गयी. हादसा कोसीकला थाना इलाके के हुलवाना गांव के पास हुआ. हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण दोनों को बचाने में जुट गये. लेकिन तब-तक काफी देर हो चुकी थी.
तेज रफ्तार ने बरपाया कहर
दोनों ही मृतक स्थानीय कार एजेंसी में काम करते थे. पुलिस ने कार एजेंसी के कर्मचारियों को हादसे की जानकारी दे दी है. जांच में पता चला है कि कार सवार युवक दीपक होडल और पार्वती बठैन गेट कोसीकला की रहने वाली है. दीपक कार एजेंसी में मैनेजर के पद पर तैनात था और पार्वती यही पर काम करती थी. वे कोसी की ओर से आ रहे थे. इसी बीच उनकी कार बेकाबू होकर तालाब में पलट गयी. आसपास के लोगों ने उनको बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उनके घरों में मातम पसर गया.