मथुराः वृंदावन कोतवाली पुलिस ने विद्युत तेल की चोरी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार और 6 केन ट्रांसफार्मर का अवैध तेल बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पकडे़ गए तेल की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है.
पकड़ा तेल है ट्रांसफार्मर का
वृंदावन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए सीओ सदर ने बताया कि, रात को पुलिस परिक्रमा मार्ग में वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक हरियाणा नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार आई. जिसे रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन गाड़ी रोकने के बजाय, गाड़ी को केशी घाट की तरफ दौड़ाने लगे. कुछ दूर जाने के बाद आरोपी प्रेममहा विद्यालय के पास गाड़ी छोड़कर भाग गए. इसी बीच पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया.
पढे़ं- मथुरा: मंत्री जी को खुश करने में जुटा पूरा जिला अस्पताल प्रशासन