मथुराः यमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीहोरा मोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग नगला काजी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
- किसी कार्यक्रम में जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत.
- हादसे में नौ लोग घायल.
- अचानक ब्रेक लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी.
रास्ता पीछे छूट जाने पर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कुछ लोग चिल्लाने लगे. तभी ड्राइवर ने ब्रेक मारा और ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 12 लोग घायल हुए थे तीन की मौत हो गई है और 9 गंभीर रूप से घायल है. घायलों का इलाज चल रहा है.
रमेश तिवारी, सीओ सदर