ETV Bharat / state

मथुराः इस बार पराली जलाई तो खैर नहीं, डीएम ने दी सख्त चेतावनी

धान की फसल कटने से पहले ही मथुरा प्रशासन इस बार सख्त नजर आ रहा है. पराली न जलाने के लिए प्रशासन लगातार किसानों को जागरूक कर रहा है. वहीं डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र ने सख्त चेतावनी देते हुए हिदायत दी है कि कोई भी किसान अगर पराली जलाता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 4:03 AM IST

पराली ( प्रतीकात्मक )
पराली ( प्रतीकात्मक )

मथुरा: पराली जलाने को लेकर मथुरा प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. मथुरा प्रशासन द्वारा पहले ही किसानों को सख्त चेतावनी दे दी गई है कि कोई भी व्यक्ति अगर पराली जलाता है तो उसके विरुद्ध शासन के आदेशानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं मथुरा प्रशासन द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे कि किसान लेकर जागरूक हों और पराली न जलाएं.

जनपद मथुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों द्वारा भारी मात्रा में पराली जलाने की घटनाएं प्रति वर्ष देखने को मिलती हैं, लेकिन इस वर्ष प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. जिला प्रशासन द्वारा इस बार पहले ही चेतावनी दे दी गई है,कि अगर किसी भी किसान के द्वारा पराली जलाई जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी दशा में पराली न जलाने दिया जाए. लोगों को जागरूक करने का कार्य हम लोग कर रहे हैं. किसान भाइयों से अपील और प्रार्थना कर रहे हैं. सभी ग्राम प्रधानों की बैठकें थाना स्तर और तहसील स्तर पर करा दी गई है. कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को दायित्व दिया गया है.

हार्वेस्टर के संदर्भ में स्पष्ट कर दिया गया है कि उनके यंत्र पूरे हार्वेस्टर में लगे होने चाहिए, ताकि पराली को धान काटने के साथ-साथ जोताई और कंपोस्टिंग आदि का भी कार्य कर सकें. अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के भी निर्देश हैं. डीएम ने कहा कि आप लोगों के माध्यम से अपील करूंगा कि एक भी पराली जलाने की घटना जनपद में नहीं होनी चाहिए. गत वर्ष कुछ पराली जली थीं, उससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

मथुरा: पराली जलाने को लेकर मथुरा प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. मथुरा प्रशासन द्वारा पहले ही किसानों को सख्त चेतावनी दे दी गई है कि कोई भी व्यक्ति अगर पराली जलाता है तो उसके विरुद्ध शासन के आदेशानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं मथुरा प्रशासन द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे कि किसान लेकर जागरूक हों और पराली न जलाएं.

जनपद मथुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों द्वारा भारी मात्रा में पराली जलाने की घटनाएं प्रति वर्ष देखने को मिलती हैं, लेकिन इस वर्ष प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. जिला प्रशासन द्वारा इस बार पहले ही चेतावनी दे दी गई है,कि अगर किसी भी किसान के द्वारा पराली जलाई जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी दशा में पराली न जलाने दिया जाए. लोगों को जागरूक करने का कार्य हम लोग कर रहे हैं. किसान भाइयों से अपील और प्रार्थना कर रहे हैं. सभी ग्राम प्रधानों की बैठकें थाना स्तर और तहसील स्तर पर करा दी गई है. कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को दायित्व दिया गया है.

हार्वेस्टर के संदर्भ में स्पष्ट कर दिया गया है कि उनके यंत्र पूरे हार्वेस्टर में लगे होने चाहिए, ताकि पराली को धान काटने के साथ-साथ जोताई और कंपोस्टिंग आदि का भी कार्य कर सकें. अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के भी निर्देश हैं. डीएम ने कहा कि आप लोगों के माध्यम से अपील करूंगा कि एक भी पराली जलाने की घटना जनपद में नहीं होनी चाहिए. गत वर्ष कुछ पराली जली थीं, उससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.