मथुराः एसपी ट्रैफिक बृजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस के आलाधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मंगलवार को न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति और वाहनों की गहनता से तलाशी ली और सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बेवजह न्यायालय परिसर में घूम रहे लोगों से उनके परिसर में घूमने का कारण पूछते हुए, उन्हें न्यायालय परिसर से बाहर किया गया.
- मथुरा न्यायालय परिसर में एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में आला अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण किया.
- पुलिस बल ने पूरे न्यायालय परिसर का गहनता से निरीक्षण किया.
- इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति और वाहनों की भी तलाशी ली.
- न्यायालय परिसर में बेवजह घूम रहे लोगों से पुलिस ने पूछताछ कर उन्हें न्यायालय परिसर से बाहर किया.
सुरक्षा की दृष्टि से न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण किया गया है. अब से रोजाना न्यायालय परिसर की सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग की जाएगी. सुरक्षा के लिए खड़े पुलिसकर्मियों को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
-बृजेश कुमार, एसपी ट्रैफिक