मथुरा: जिले के गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. गौड़ीय मठ के सनातन धर्म के साधु-संतों ने गुरु पूर्णिमा पर्व से एक दिन पूर्व अपने गुरु की याद में मुंडन कराकर 500 वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन किया. गुरु पूर्णिमा के दिन साधु-संत गोवर्धन के राधा श्याम मंदिर से मानसी गंगा तक परिक्रमा लगाते हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए साधु संतों की संख्या बेहद कम होगी. इस शोभा यात्रा में देश नहीं, विदेशों से भी हजारों श्रद्धालु गोवर्धन पहुंचते हैं.
गोवर्धन के राधा श्याम मंदिर के साधु संतों ने अपने गुरु की याद में 500 वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन किया. गुरु पूर्णिमा पर्व से एक दिन पूर्व गुरु की याद में सनातन धर्म के संतों ने अपने सिर के बाल मुंडवाए. गुरु पूर्णिमा के दिन सनातन धर्म के साधु-संत राधा श्याम मंदिर से मानसी गंगा तक परिक्रमा लगाते नजर आएंगे. गुरु की भक्ति में सराबोर होते हुए ढोल, नगाड़े, मृदंग, झांझ की धुन पर नाचते हुए कस्बे में शोभायात्रा निकाली जाएगी.
उन्होंने बताया कि गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हमारे पूज्यनीय संत गोलोक धाम पधार गए थे. उन्हीं की याद में आज राधा श्याम सुंदर मंदिर मुंडन संस्कार कराया गया. शनिवार को गोवर्धन कस्बे में मंदिर से पूजनीय संत का प्रतीक डोली में बैठाकर शोभा यात्रा निकाली जाएगी. मानसी गंगा तक परिक्रमा लगाई जाएगी. पिछले साल की तरह इस बार भी कोविड-19 की वजह से मुड़िया मेला निरस्त कर दिया गया है. बाहर के श्रद्धालु शोभा यात्रा में नहीं आएंगे. सनातन धर्म के साधु संत ही इस शोभा यात्रा में शामिल होंगे और सभी गाइडलाइंस का पालन करते नजर आएंगे.
पढ़ें- चढ़ा मुड़िया मेले के निरस्त होने पर निर्भर लोगों में छाई मायूसी