मथुरा: सूबे में लगातार हो रही हत्याओं से प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. लगातार हो रही हत्याओं को रोकने में प्रशासन नाकामयाब साबित हो रहा है. जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर की जमीन के विवाद में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
क्या है ये पूरा मामला:
- मथुरा के गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित गांव आन्यौर में जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपर्टी डीलर फतेह सिंह को गोली मार दी गई.
- आनन-फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी निजी अस्पताल पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली.
- फतेह सिंह वरिष्ठ पत्रकार रवि चौधरी के बड़े भाई हैं.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
- प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने वाले दुर्ग पाल को हिरासत में ले लिया गया है.