मथुरा: जिला कारागार में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना मुश्किल हो रहा है. कारागार की क्षमता 554 कैदियों की है, जबकि यहां कैदी एक हजार से ज्यादा कैदी हैं. इसके बावजूद भी जिला कारागार प्रशासन भरपूर प्रयास कर रहा है कि कैदियों को सुरक्षित रखा जा सके.
जिला कारागार मथुरा में क्षमता से अधिक कैदी होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना मुश्किल हो रहा है. सात साल से कम उम्र की सजा काट रहे कैदियों को चिन्हित कर छोड़ा जा रहा है. इसके बावजूद भी जिला कारागार में क्षमता से तीन गुना अधिक कैदी हैं.
कारागार में कुल कैदियों को रखने की क्षमता 554 है, जिसमें से 524 पुरुष और 30 महिलाएं हैं, लेकिन सात साल से कम सजा काट रहे 122 कैदियों को छोड़ने के बाद भी लगभग 1403 कैदी अभी भी जिला कारागार में बंद हैं.
जिला कारागार प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि कैदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. कारागार को लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है.