ETV Bharat / state

मथुराः भक्तों के लिए खुले प्रेम मंदिर के पट - उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के पट बुधवार को खोल दिए गए. कोरोना महामारी के कारण मंदिर के पट 7 महीने से बंद थे. पट खुलने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है.

प्रेम मंदिर के खुले पट
प्रेम मंदिर के खुले पट
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 11:03 PM IST

मथुराः जिले के वृंदावन क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के पट बुधवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. कोरोना महामारी के कारण 7 महीने से यह मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए बंद था. लॉकडाउन के दौरान जगद्गुरु कृपालु परिषत द्वारा संचालित प्रेम मंदिर को भी अन्य मंदिरों की तरह आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था. बुधवार को पट खुलने की सूचना श्रद्धालुओं को हुई तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई. मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लग गई.

धीरे-धीरे हो रहा अनलॉक

कोरोना के कारण बंद तमाम मंदिर अब अनलॉक प्रक्रिया के तहत खुलते जा रहे हैं. करीब दो सप्ताह पहले विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के पट भी खोले गए थे. इसी तरह बुधवार को प्रेम मंदिर भी खोल दिया गया. बाहरी इलाकों से आए तमाम श्रद्धालु मंदिर आकर प्रसन्न थे. उनका कहना था कि आज ही यहां आए और पता चला आज ही मंदिर खुला है तो खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. इसी तरह क्षेत्र के अन्य मंदिर भी खोले जा रहे हैं.

कोरोना से सुरक्षा का ध्यान
कलात्मक दृष्टि से अपनी अलग पहचान रखने वाले इस प्रेम मंदिर के खुलने का सभी को इंतजार था. मंदिर के पट खोले तो गए हैं, पर कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिसबल तैनात रहेगा. मंदिर प्रबंधन की ओर से भी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने की व्यवस्था की गई है. थर्मल स्क्रीनिंग आदि के बाद ही भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.

मथुराः जिले के वृंदावन क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के पट बुधवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. कोरोना महामारी के कारण 7 महीने से यह मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए बंद था. लॉकडाउन के दौरान जगद्गुरु कृपालु परिषत द्वारा संचालित प्रेम मंदिर को भी अन्य मंदिरों की तरह आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था. बुधवार को पट खुलने की सूचना श्रद्धालुओं को हुई तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई. मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लग गई.

धीरे-धीरे हो रहा अनलॉक

कोरोना के कारण बंद तमाम मंदिर अब अनलॉक प्रक्रिया के तहत खुलते जा रहे हैं. करीब दो सप्ताह पहले विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के पट भी खोले गए थे. इसी तरह बुधवार को प्रेम मंदिर भी खोल दिया गया. बाहरी इलाकों से आए तमाम श्रद्धालु मंदिर आकर प्रसन्न थे. उनका कहना था कि आज ही यहां आए और पता चला आज ही मंदिर खुला है तो खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. इसी तरह क्षेत्र के अन्य मंदिर भी खोले जा रहे हैं.

कोरोना से सुरक्षा का ध्यान
कलात्मक दृष्टि से अपनी अलग पहचान रखने वाले इस प्रेम मंदिर के खुलने का सभी को इंतजार था. मंदिर के पट खोले तो गए हैं, पर कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिसबल तैनात रहेगा. मंदिर प्रबंधन की ओर से भी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने की व्यवस्था की गई है. थर्मल स्क्रीनिंग आदि के बाद ही भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.