मथुरा: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी कान्हा की नगरी से निकाय चुनाव का शंखनाद करने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 दिसंबर को मथुरा पहुंचेंगे. वे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. सरकारी कार्यक्रम आने के बाद जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
शहर के सेट बीएन पोद्दार कॉलेज के मैदान में भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन 13 दिसंबर को आयोजित होने जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. सीएम योगी 13 दिसंबर को हेलीकॉप्टर से सुबह 10:55 मिनट पर मथुरा पुलिस लाइन पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में जीत का श्रेय प्रियंका को पर उप्र की हार का कोई जिम्मेदार नहीं
भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए निकाय चुनाव को लेकर शंखनाथ कर रही है. मथुरा वृन्दावन महापौर सीट के साथ जनपद की 13 नगर पंचायत अध्यक्ष सीटों को लेकर वोट बैंक पर नजर रहेगी. निकाय चुनाव से पहले प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में 30 हजार कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा गया है. जिले की पांच विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक मौजूद हैं.