मथुरा: पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले हत्यारोपी हथियार तस्कर इनामी अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से आला कत्ल तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दरअसल 28 जनवरी 2020 को थाना कोसीकला पुलिस को सूचना मिली थी कि कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला सिरौली में भूरी उर्फ शाहरुख अवैध हथियारों की तस्करी करता है. जैसे ही पुलिस टीम अभियुक्त को पकड़ने के लिए पहुंची, तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस हमले में उप-निरीक्षक अजय अवाना और एक आम व्यक्ति अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उपचार के दौरान अमर सिंह की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी.
पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारोपी
वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए के इनामी हत्यारोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया. जिसके कब्जे से पुलिस ने आला कत्ल 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.