मथुरा: सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में एक विधेयक पेश किया गया. जिसमें जम्मू-कश्मीर राज्य का विभाजन 2 केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया. राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया गया जिसमें कहा गया कि संविधान के अनुच्छेद 370 की सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे. जिसके बाद से प्रदेश हाई अलर्ट पर है. इसी क्रम में मथुरा में भी पुलिस अलर्ट नजर आई. मंगलवार को पुलिस द्वारा शहर भर में जगह-जगह मार्च निकाला गया और सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी गई.
मथुरा में भी पुलिस नजर आई सतर्क
- जम्मू कश्मीर के बारे में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है इसका ऐलान सोमवार को अमित शाह ने किया.
- उन्होंने इस बारे में विधेयक पेश किया जिसमें संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड 1 के सिवाय सभी खंडों को रद्द करने की सिफारिश की गई.
- जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले के बाद अलर्ट जारी किया गया है.
- जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से मथुरा में भी पुलिस सतर्क नजर आई.
- मंगलवार को मथुरा में पुलिस द्वारा शहर भर में मार्च निकाला गया.
- वहीं सुरक्षा व्यवस्थाएं भी जांची गई.
यह हमारा रूटीन काम है. हम रोज शाम को मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था देखते हैं. साथ ही शराब की दुकानों की चेकिंग भी करते हैं. 370 के तहत भी हम अलर्ट हैं. वैसे मथुरा में इस प्रकार की कोई बात नहीं है, लेकिन अगर होगी भी तो इसके लिए हम तैयार हैं.
-राकेश कुमार,सीओ सिटी