मथुराः पीएम मोदी के छोटे भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी ने वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने संतों के साथ एक बैठक में भी शिरकत की. देश में विधर्मियों (धर्म भ्रष्ट) द्वारा उत्पन्न किए हालातों पर चर्चा की. उदयपुर की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी हुआ बहुत गलत हुआ. आगे की रणनीति बनानी होगी. किस प्रकार सनातन धर्म की रक्षा हो इस पर विचार करना होगा? पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी को धमकी देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि धमकी देना पामरों (पापी) का काम है. भारत सरकार सर्जिकल स्ट्राइक से विधर्मियों को दिखा चुकी है कि जिस तरह भगवान राम ने लंका में घुसकर रावण को मारा था. उसी तरह हम भी विधर्मियों को घर में घुसकर मार सकते हैं.
वह बोले कि मैं वृंदावन बांके बिहारीजी के दर्शन करने के लिए आया हूं. सुना था वृंदावन में जो संत बसे हैं उनके दिल में राष्ट्र के लिए बड़ा ऊंचा दर्जा है. मैंने सोचा जब यहां आया हूं तो मैं संतो के दर्शन करूं और वार्तालाप करूं. उनसे मुलाकात करूं. विधर्मी सनातन परंपराओं पर जो वज्रघात कर रहे हैं, उस मामले में संतों से ज्ञान लूं. इस वजह से ही भइया जी महाराज के पास आया हूं.
उन्होंने कहा कि उदयपुर में जो कुछ हुआ, अच्छा नहीं हुआ. उसके बारे में बार-बार बात करने से कोई फायदा नहीं है. हमें क्या करना है यह सोचना चाहिए. इस वजह से संतों के पास आया हूं. श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद पर कहा कि यह मामला न्यायालय में है. इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. उन्होंने उदयपुर में हुए हमले पर कहा कि अकेले में वार करना पामरों का काम है. उन्होंने कहा कि इस देश की सनातन परंपराओं में इतनी ताकत है कि राम लंका में जाकर रावण को मार सकते हैं, तो हम विधर्मियों को भी उनके डेरे में घुसकर मार सकते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक से यह दिखाया भी जा चुका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप