मथुरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 नवंबर यानी गुरुवार को मथुरा में ब्रज रज उत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इसको लेकर मथुरा में पीएम मोदी की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए बुधवार को मथुरा पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई. लखनऊ से आए एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल, आगरा जोन आईजी कमिश्नर, मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक भी मथुरा पहुंचेंगे. पीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ड्यूटी प्वाइंट बताया. पीएम की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के कई जनपद से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी के साथ पीएसी और आरएएफ की कंपनी भी मंगाई गई हैं.
पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर कहां उतरेगाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर के रेलवे ग्राउंड से लेकर हेलीपैड तक सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. पीएम की सुरक्षा के लिए सात एसपी, 13 एडिशनल एसपी, 35 सीओ, छह कंपनी पीएसी, तीन कंपनी आरएएफ की तैनाती की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर आर्मी ग्राउंड के हेलीपैड पर उतरेगा और उसके बाद उनका काफिला शहर के डोली पर रेलवे ग्राउंड के लिए जाएगा.
श्री कृष्ण जन्मभूमि दर्शन करने जाएंगेः पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों ने पीएम के श्री कृष्ण जन्मभूमि दर्शन करने को लेकर भी पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाने की बात की गई. सुरक्षा को देखते हुए सादे कपड़ों में पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. हेलीकॉप्टर का रिहर्सल हो चुका है. एसपीजी सुरक्षा ने सभी प्वाइंट ऑफ व्यू चेक किए हैं.
पीएम मोदी के आगमन पर उत्सव सा होगा माहौलः एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया पीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गई है. सभी अधिकारियों को ड्यूटी पत्र जारी कर दिए गए हैं. पीएम का आगमन एक महापर्व के तौर पर है. उसको साकुशल संपन्न करना है. अन्य जनपदों से भी अतिरिक्त पुलिस बल भारी संख्या में जनपद में आ चुका है. सभी प्वाइंट ऑफ व्यू चेक किए गए हैं.