मथुरा : अक्षयपात्र फाउंडेशन सोमवार को अपने तीन सौ करोड़वीं थाली में भोजन परोसा. इस मौके को खास बनाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा पहुंचे थे. उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोस कर खिलाया. इस मौके पर वहां मौजूद स्कूली बच्चे भी काफी उत्साहित थे. अक्षयपात्र फाउंडेशन पिछले 18 सालों से देश के 12 राज्यों में लगभग 15 हजार स्कूलों में दस लाख साठ हजार बच्चों को खाना उपलब्ध करा चूका है.
अक्षयपात्र फाउंडेशन एक एनजीओ है जो सरकारी स्कूलों में चलने वाली मिड-डे मील योजना में सरकार के साथ काम करता है. इसकी स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वृंदावन के चक्रोदय मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को खाना परोसा. अक्षयपात्र फाउंडेशन का यह कार्यक्रम इसलिए भी खास रहा क्योंकि पीएम ने यहां स्कूली बच्चों को 300 करोड़वीं थाली में खाना परोसा. पीएम ने इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया.