मथुरा: फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीम नगर पुल के पास 52 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मध्य प्रदेश के रानी कला के रहने वाले 52 वर्षीय हरिओम शर्मा मथुरा में अपने रिश्तेदारों के पास बीती 18 दिसंबर को आए थे, मगर 19 दिसंबर को हरिओम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए. काफी खोजबीन के बाद भी हरिओम का कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, बुधवार को अखबार के माध्यम से परिजनों को सूचना मिली कि हरिओम का शव पुलिस द्वारा फरह थाना क्षेत्र के भीम नगर पुल के पास से बरामद किया गया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत दरअसल, मध्य प्रदेश के हरदा जिले के रहने वाले 52 वर्षीय हरिओम शर्मा अपने परिजनों के साथ मथुरा के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले रिश्तेदारों के यहां घूमने आए थे. मगर 19 दिसंबर की सुबह हरिओम संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए. परिजनों ने हरिओम की काफी खोजबीन की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद थक हार कर परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई.
संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत वहीं, बुधवार को अखबार के माध्यम से परिजनों को पता चला कि हरिओम जैसे मिलते जुलते व्यक्ति का शव फरह थाना पुलिस द्वारा भीम नगर पुल के पास से बरामद किया है. जिसके बाद परिजनों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है.