मथुराः विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियरों के ऊपर लापरवाही बरतने के चलते न्यायालय द्वारा धारा 182 के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. जूनियर इंजीनियर आनंदपाल सिंह और विनय शर्मा के ऊपर आरोप है कि उन्होंने फर्जी तरीके से बिजली चोरी में एफआईआर दर्ज करा दी थी.
आपको बता दें कि न्यायालय द्वारा स्वतः ही संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के दो जूनियर इंजीनियर आनंदपाल सिंह और विनय शर्मा के ऊपर धारा 182 में कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.
पढ़ेंः-मथुरा: इस्कॉन मंदिर के कार्यक्रम में पहुंचीं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी
एसडीओ विद्युत विभाग अंशुल शर्मा ने बताया कि दोनों जूनियर इंजीनियर के द्वारा जो व्यक्ति है ही नहीं उनके नाम से बिजली चोरी करने की एफआईआर दर्ज करा दी गई थी, जिस पर न्यायालय द्वारा संज्ञान लेते हुए लापरवाही बरतने के चलते कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.
वर्तमान में आनंदपाल सिंह गोवर्धन में जूनियर इंजीनियर हैं और विनय शर्मा आगरा में जूनियर इंजीनियर पद पर कार्य कर रहे हैं. जिस वक्त यह फर्जी एफआईआर दर्ज कराई गई थी, उस समय विनय शर्मा कैंट बिजली घर पर जेई थे.