मथुरा: जनपद में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों की कमी को प्रदेश के अंदर गंभीर समस्या बताया.
मथुरा पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन
- कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की.
- उन्होंने प्रदेश में में डॉक्टरों की कमी को गंभीर समस्या बताया.
- पिछले कार्यकाल में 80 मेडिकल कॉलेज बनवाए गए, जिसमें 13 उत्तर प्रदेश में बने हैं.
जहां स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी है, वहां हमारी सरकार काम कर रही है. प्रदेश में बड़ी समस्या डॉक्टरों की कमी की है, जिसके लिए पूर्ववर्ती सरकारों ने कोई कार्य नहीं किया.
आशुतोष टंडन, कैबिनेट मंत्री