मथुरा: योगी सरकार द्वारा जन्माष्टमी को लेकर की गई भव्य तैयारियों से समूचा मथुरा वृंदावन सज कर तैयार है. इसकी भव्यता को देख बाहर से आए कृष्ण भक्त अचंभित हो गए, तो वहीं ब्रजवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद है. सुरक्षा के मद्देनजर यूपी 51 एनसीसी बटालियन के कैडेट भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. कैडेट श्रद्धालुओं के आवागमन में सहयोग के साथ ही साफ-सफाई की भी व्यवस्था का भी ध्यान रखा.
- कान्हा की नगरी मथुरा में शनिवार को कान्हा का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.
- जिले में कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर ब्रज वासियों में अपार उत्साह देखा जा रहा है.
- शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण, हर जगह भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की झांकियां सजाई जा रही हैं.
- शहर में प्रशासन द्वारा महोत्सव को भव्यता देने की पूरी कोशिश की जा रही है.
- ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस उत्सव को यादगार बनाने में ग्रामीण जुटे हुए हैं.
- सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.
- हर चौराहे-नाकों पर भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया है.
पुलिस का सहयोग करने के लिए यूपी 51 एनसीसी बटालियन के छात्र और छात्राएं भी सहयोग कर रहे हैं. कैडेटों ने श्रद्धालुओं के आवागमन और साफ-सफाई की व्यवस्था का भी ख्याल रखा है. ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना उठानी पड़े.