ETV Bharat / state

मथुरा में मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू - मथुरा से खबर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मिशन इंद्रधनुष अभियान दो चरणों में पूर्ण हो चुका है. अब तीसरा चरण 13 फरवरी तक चलेगा. इस मिशन में गर्भवती महिलाओं और दो वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा.

etv bharat
मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू.
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:06 AM IST

मथुरा: जिले में चल रहा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान अब तक दो चरणों में पूरा हो चुका है. अब तीसरा चरण 13 फरवरी तक चलेगा. इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं और जीरो से दो वर्ष तक के सभी बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस अभियान का संचालन टीकाकरण से वंचित रहे गए बच्चों वाले क्षेत्र और रिक्त केंद्र वाले गांव में किया जाना है. जन-जन तक इस मिशन को पहुंचा कर लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा.

मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू.

स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य सघन मिशन इंद्रधनुष का लाभ उन महिला और बच्चों को पहुंचाने का है, जहां किसी कारणवश बच्चों और महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. जैसे ईंट-भट्ठे पर रह रहे बच्चे और महिलाएं, घुमंतु समाज के लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की एएनएम नहीं पहुंच पाती हैं. वहां पर यह कैंप लगाए जाएंगे.

सघन मिशन इंद्रधनुष का यह तीसरा चरण है. यह अभियान फरवरी की तीन तारीख से प्रारंभ होकर 13 तारीख तक चलेगा. पिछला जो जनवरी का चरण था, उसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं को कवर किया गया था. इसमें वह महिलाएं थीं जो किसी कारण से छूट गई थी. उनको हमने कवर किया है, जो बच्चे छूट गए थे या आधे-अधूरे टीके लगने के बाद फिर नहीं आए थे. उनमें भी हमने 98 पॉइंट 7 परसेंट कवर कर लिया था.
शेर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

मथुरा: जिले में चल रहा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान अब तक दो चरणों में पूरा हो चुका है. अब तीसरा चरण 13 फरवरी तक चलेगा. इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं और जीरो से दो वर्ष तक के सभी बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस अभियान का संचालन टीकाकरण से वंचित रहे गए बच्चों वाले क्षेत्र और रिक्त केंद्र वाले गांव में किया जाना है. जन-जन तक इस मिशन को पहुंचा कर लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा.

मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू.

स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य सघन मिशन इंद्रधनुष का लाभ उन महिला और बच्चों को पहुंचाने का है, जहां किसी कारणवश बच्चों और महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. जैसे ईंट-भट्ठे पर रह रहे बच्चे और महिलाएं, घुमंतु समाज के लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की एएनएम नहीं पहुंच पाती हैं. वहां पर यह कैंप लगाए जाएंगे.

सघन मिशन इंद्रधनुष का यह तीसरा चरण है. यह अभियान फरवरी की तीन तारीख से प्रारंभ होकर 13 तारीख तक चलेगा. पिछला जो जनवरी का चरण था, उसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं को कवर किया गया था. इसमें वह महिलाएं थीं जो किसी कारण से छूट गई थी. उनको हमने कवर किया है, जो बच्चे छूट गए थे या आधे-अधूरे टीके लगने के बाद फिर नहीं आए थे. उनमें भी हमने 98 पॉइंट 7 परसेंट कवर कर लिया था.
शेर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Intro:सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान दो चरणों में पूर्ण हो चुका है. अब तीसरा चरण 13 फरवरी तक चलेगा .जिसमें गर्भवती माताओं एवं जीरो से 2 वर्ष के बच्चों के बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा .इस अभियान का संचालन टीकाकरण से वंचित बच्चों वाले क्षेत्र रिक्त केंद्र, ईट भट्टे ,दूरदराज क्षेत्र, दूरस्थ गांव ,मजरा आदि में किया जाना है. जिससे कि जन-जन तक इस मिशन को पहुंचा कर लोगों तक लाभ पहुंचाया जा सके.


Body:सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान अपने दो चरणों को पूर्ण हो चुका है .अब तीसरा चरण 3 तारीख से प्रारंभ होकर 13 तारीख तक चलेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष का यह तीसरा चरण है फरवरी में जो 3 तारीख से प्रारंभ होकर 13 तारीख तक चलेगा. पिछला जो जनवरी का चरण था उसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं को कवर किया गया था जिसमें 119 परसेंट कवर किया गया था, जिसमें वह महिलाएं थी जो छूट गई थी किसी कारण से और जो नई महिलाएं थी उनको हमने कबर किया ,तो 119 परसेंट हमने कवर किया और जो बच्चे लूडो आर थे छूटे हुए थे या कुछ आधे अधूरे टीके लगाकर फिर नहीं आए थे लगवाने या जो रेसटेंस फैमिली थी उनको हमने 98 पॉइंट 7 परसेंट कवर किया था. पिछले राउंड में इस बार का जो हमारा टारगेट है महिलाओं को 2310 का है, और बच्चों का 4249 का, जो जीरो से 2 साल तक के हैं .इसमें हम 1012 सत्र लगाएंगे जिनमें यह कवर करना है ,और यह जो सत्र लगेंगे ईट भट्टा ,घुमंतू पापुलेशन जहां रहते हैं ,,झुग्गी झोपड़ी में और जहां हमारी एएनएम नहीं पहुंच पाती है, दूरस्थ स्थान होते हैं, वहां पर लगाया जाएगा .और जो हमारे सब सेंटर खाली हैं हमारे यहां ढेर सारे सब सेंटर ब्लॉक में खाली है तो उन एरिया में प्लान किया जाता है .यह आई एम आई के दौरान ,बाद बाकी जो हमारा बुधवार और शनिवार को टीकाकरण होता है वह एजइटइज चलता है. जहां एएनएम की ड्यूटी होती है वहां होती है ,जहां हमारी व्यवस्था नहीं है वहां हम आई एम आई मैं यह कवरेज पूरा करते हैं.


Conclusion:सघन मिशन इंद्रधनुष के दो चरण पूर्ण होने के बाद अब तीसरा चरण फरवरी में दिनांक 3 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलेगा .जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से जीरो से 2 साल तक के बच्चे और महिलाओं को अधिक से अधिक कावर किया जाएगा .स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य सघन मिशन इंद्रधनुष का लाभ उन महिला और बच्चों को पहुंचाने का है जहां किसी कारण वर्ष बच्चों को और महिलाओं को इसका लाभ नहीं पहुंच पाता ,जैसे ईट भट्टे पर रह रहे बच्चे और महिलाएं ,घुमंतु प्रजाति के लोगों तक या जहां स्वास्थ्य विभाग की एएनएम नहीं पहुंच पाती है.
बाइट- मुख्य चिकित्सा अधिकारी शेर सिंह
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.