मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार देर रात पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से बावरिया गिरोह का एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर मौके से तमंचा व कारतूस बरामद किया. घायल बदमाश रामकुमार आसपास के राज्यों से कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था. जबकि, अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश राजवीर मौके से फरार हो गया.
सोमवार देर रात कोसीकला थाना क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग के पास बदमाशों के होने की सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू की. पुलिस को आता देखकर बावरिया गिरोह के बदमाश ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बावरिया के दो बदमाशों को घेर लिया. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश रामकुमार घायल हो गया. पुलिस ने मौके से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए. पकड़ा गया बदमाश रामकुमार हरियाणा, पलवल, यूपी के मथुरा और आसपास के राज्य से कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था. पुलिस को रामकुमार की काफी समय से तलाश थी.
यह भी पढ़ें: पत्नी के माथे पर अपशब्द गोदने पर ससुराल वालों ने हिस्ट्रीशीटर को मौत के घाट उतारा था
बाबरिया गिरोह के शातिर बदमाश रामकुमार को गिरफ्तार करने के बाद दूसरा बदमाश राजवीर की तलाश के लिए पुलिस ने इलाके की करीब 3 घंटे तक घेराबंदी कर रखी थी. पुलिस और एसओजी की टीम बदमाश राजवीर को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोसीकला थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बावरिया गिरोह के बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश रामकुमार को गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया.