ETV Bharat / state

मथुरा: पलक झपकते ही कर देता था बाइक गायब, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

मथुरा में वृंदावन कोतवाली इलाके में पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश महादेव को गोली लगी है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 1:34 PM IST

मथुरा न्यूज

मथुरा: वृंदावन कोतवाली इलाके में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्जनपदीय वाहन चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश महादेव उर्फ मनीष को गोली लगी है. उसे वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महादेव गोवर्धन के पलसो गांव का रहने वाला है. वह दो दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.

खुद को घिरता देख पुलिस पर की फायरिंग : वृंदावन पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोर महादेव साथियों संग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस और स्वाट टीम ने देवरहा बाबा कुंभ स्थल क्षेत्र के पास घेराबंदी कर दी. खुद को घिरता देख महादेव ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में महादेव गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे वृंदावन अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार किया जा रहा है.


दो दर्जन से अधिक वारदातों को दिया अंजाम : जिले में वाहन चोरी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही थीं. मंदिरों के पास मोटरसाइकिल चोरी पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई थी. महादेव की तलाश पुलिस पिछले कई महीनों से कर रही थी. वह पलक झपकते ही बाइक गायब कर देता था. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने महादेव के पास से चोरी की स्कूटी, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया महादेव ने वाहन चोरी की दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. मुठभेड़ में वह गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है.

यह भी पढ़ें : मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपहरणकर्ता गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Income Tax का फर्जी जॉइंट कमिश्नर गिरफ्तार, चौकी में पुलिसकर्मियों पर झाड़ रहा था रौब

मथुरा न्यूज

मथुरा: वृंदावन कोतवाली इलाके में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्जनपदीय वाहन चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश महादेव उर्फ मनीष को गोली लगी है. उसे वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महादेव गोवर्धन के पलसो गांव का रहने वाला है. वह दो दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.

खुद को घिरता देख पुलिस पर की फायरिंग : वृंदावन पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोर महादेव साथियों संग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस और स्वाट टीम ने देवरहा बाबा कुंभ स्थल क्षेत्र के पास घेराबंदी कर दी. खुद को घिरता देख महादेव ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में महादेव गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे वृंदावन अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार किया जा रहा है.


दो दर्जन से अधिक वारदातों को दिया अंजाम : जिले में वाहन चोरी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही थीं. मंदिरों के पास मोटरसाइकिल चोरी पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई थी. महादेव की तलाश पुलिस पिछले कई महीनों से कर रही थी. वह पलक झपकते ही बाइक गायब कर देता था. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने महादेव के पास से चोरी की स्कूटी, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया महादेव ने वाहन चोरी की दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. मुठभेड़ में वह गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है.

यह भी पढ़ें : मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपहरणकर्ता गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Income Tax का फर्जी जॉइंट कमिश्नर गिरफ्तार, चौकी में पुलिसकर्मियों पर झाड़ रहा था रौब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.