मथुरा: जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित महाविद्या कॉलोनी निवासी एक महिला ने तेजाब पी लिया. महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक महिला का विवाद उसके पति के साथ चल रहा था, जिससे नाराजगी के चलते उसने तेजाब पी लिया.
तेजाब पीकर महिला ने की जान देने की कोशिश
- गृह कलेश के चलते 21 वर्षीय विवाहिता तुलसी ने तेजाब पीकर जान देने की कोशिश की.
- तुलसी गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाविद्या कॉलोनी की रहने वाली है, जिसका काफी दिनों से अपने पति संतोष के साथ विवाद चल रहा था.
- इससे नाराज होते हुए सोमवार दोपहर को महिला ने घर में बाथरूम साफ करने वाला तेजाब पी लिया.
- महिला की हालत बिगड़ते ही परिजनों ने आनन-फानन में उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.