मथुरा: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. सरकार के आदेश के बाद जनपद मथुरा में भी लगभग सभी दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए गए. इसके चलते गुरुवार को शहर के होली गेट की सभी दुकानें खुलीं, लेकिन दुकानदार मायूस नजर आए. दुकानदारों का कहना था कि लगभग 2 महीने के बाद दुकानें खोली गई हैं, लेकिन ग्राहक एक भी नहीं हैं. अभी ग्राहक बनाने में समय लगेगा, जिसके चलते अभी और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
भारत में कोरोना वायरस की वजह से कई लोगों की जान चली गई. इसके चलते सरकार ने लॉकडाउन का चौथा चरण देश में लागू कर दिया है. वहीं सरकार की ओर से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए राहत प्रदान करते हुए दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसी क्रम में मथुरा प्रशासन ने भी मथुरा में दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. गुरुवार को शहर के होलीगेट में लगभग सभी दुकानें खुलीं, लेकिन दुकानदार मायूस नजर आए. दुकानदारों का कहना था कि लोगों की जेब में लॉकडाउन के कारण पैसा नहीं है. लोग अपनी जरूरतों की चीजें नहीं खरीद पा रहे हैं.
सरकार के आदेश के बाद जनपद प्रशासन ने भी मथुरा में लगभग सभी दुकानों को खोलने का आदेश दिनों के हिसाब से दे दिया है. व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से वार्तालाप कर प्रशासन ने क्षेत्र के हिसाब से तीन-तीन दिन का समय दुकानों को खोलने के लिए निर्धारित किया है. इसी क्रम में गुरुवार को शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले होली गेट में सभी दुकानें खुलीं. होली गेट में दिन-रात भारी भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन 2 महीने के बाद सभी दुकानों के खुलने के बावजूद भी खरीदारों का टोटा देखने को मिला.