मथुराः जनपद में शुक्रवार को किसानों की महापंचायत के मंच पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी दिखे. महापंचायत को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान विरोधी सरकार को किसान उखाड़ फेंकेगा. अब किसान जग चुका है. गांव में भाजपा नेता को घुसने नहीं दिया जाएगा. किसान विरोधी सरकार को अपनी ताकत दिखाएगा. जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक किसान घर वापसी नहीं करेगा.
जयंत चौधरी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा
किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा यह वही स्थान है, जहां समाज के लोगों ने अपनी छाप छोड़ी है. इसे कहते हैं चौधर आहट, लीडरशिप. आज किसानों की बड़ी महापंचायत में जो चिंगारी उठी है. भाजपा के नेताओं को बता देगी किसान अब जाग चुका है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा की किसान महापंचायत में बोले अखिलेश यादव, किसानों से घबरा रही भाजपा
भाजपा को देनी होगी वोट की चोट
मंच से संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा भाजपा के लोगों को अब बताना होगा कि किसान चोट कैसे मारता है. सबसे बड़ी चोट है वोट की चोट. महापंचायत में आज ऐलान किया जाता है कि भाजपा को वोट की चोट दी जाएगी. यह वही रास्ता है जो किसानों को तरक्की की राह पर ले जाता है. इस राह को लेकर किसान नेता चौधरी चरण सिंह ने सपना देखा था. खोई हुई पुरानी ताकत वापस दिलाने का मौका मिला है.
मंच से संबोधित करते हुए आरडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कृषि कानून वापस लेने को लेकर 300 किसान नेताओं की मौत हो गई. देश की संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए एक शब्द नहीं कहा. श्रद्धांजलि नहीं दी गई, लेकिन यह सरकार पूंजीपतियों की है. पूंजीपतियों का प्रतिनिधि करती है.