मथुरा: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डैंपियर नगर स्थित गोल पार्क से प्रशासन ने महाराज सूरजमल की मूर्ति को हटा दिया था. एक तरफ ब्राह्मण समुदाय पार्क को परशुराम पार्क बताकर उसमें भगवान परशुराम की मूर्ति रखना चाहते हैं. वहीं जाट समुदाय के लोग उसमें महाराजा सूरजमल की मूर्ति रखना चाहते हैं. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में जाट समुदाय के लोगों ने डीएम से मूर्ति लगवाने की मांग की.
जाट समुदाय ने मूर्ति लगवाने के लिए डीएम से की मांग
सोमवार को सैकड़ों की संख्या में जाट समुदाय के लोगों ने डीएम से महाराजा सूरजमल की मूर्ति दोबारा लगवाने की मांग की. साथ ही मूर्ति न लगने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी. जिला प्रशासन ने कुछ दिनों पहले डैंपियर नगर स्थित गोल पार्क से राजा सूरजमल की मूर्ति हटवा दी थी, जिसे लेकर ब्राह्मण समाज और जाट समुदाय के लोगों में मतभेद है.
जाट समुदाय ने आंदोलन करने की दी चेतावनी
एक तरफ जहां ब्राह्मण समुदाय के लोग पार्क को परशुराम पार्क बताकर भगवान परशुराम की मूर्ति लगवाना चाहते हैं, तो वहीं जाट समुदाय के लोग महाराजा सूरजमल की मूर्ति ही दोबारा लगवाना चाहते हैं. जाट समुदाय के लोगों ने कहा कि भगवान परशुराम पार्क के लिए भी अलग से जगह दे दी जाए, लेकिन महेंद्र प्रताप की मूर्ति लगाने भी लगाई जाए.
जाट समुदाय ने जिलाधिकारी से एक निश्चित समय में मूर्ति लगाने की बात कही है. उनका यह भी कहना है कि अगर मूर्ति निश्चित अवधि में नहीं लगवाई गई तो जाट समुदाय उग्र आंदोलन करेगा.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: ऑटोमेटिक मिल्क डेरी प्लांट का हुआ शिलान्यास