मथुरा : हाईवे थाना क्षेत्र स्थित गांव नवीपुर में एक पत्नी अपने पति के साथ ससुराल नहीं गई, तो गुस्साए पति ने खुद को गोली मारकर घायल कर लिया. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. ससुरालियों ने गंभीर अवस्था में युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ये है पूरा मामला
हाईवे थाना क्षेत्र के नवीपुर गांव निवासी मोतीराम ने अपनी दो पुत्रियां सोनम और गुंजन की शादी गोवर्धन के गांव तोष के रहने वाले सुभानु और उसके भाई से की थी. गुंजन का अपने पति के साथ कुछ मनमुटाव चल रहा था. इसके चलते दोनों बहने अपने मायके में आकर रहने लगीं. मंगलवार की सुबह सुभानु अपनी पत्नी सोनम को ले जाने के लिए उसके मायके पहुंच गया. वहां सोनम ने ससुराल जाने से मना कर दिया. सोनम के मना करने से गुस्साए पति ने खुद को गोली मार ली. घटना की जानकारी लगते ही आसपास चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने गंभीर हालत में पति सुभानु को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कार्रवाई की मांग
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घायल युवक के ससुर मोतीराम ने बताया कि मंगलवार को वह अपने खेत पर कार्य कर रहे थे, तो सुभानु सोनम को ले जाने की जिद करने लगा. इस पर सोनम ने कहा कि पिता के आने के बाद ही वह जाएगी. इस पर सुभानु नहीं माना और उसने खुद को गोली मार ली. उसने ऐसा क्यों किया और किस कारण से किया, यह पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.