मथुराः प्रसिद्ध अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी किया. वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि वह भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करेंगी कि वह इस कोरोना महामारी का पूरे विश्व से नाश करें. इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल सेवाओं से जुड़े हुए लोगों से भी अपील की है कि वह लोगों का दर्द समझें और उनकी हर संभव मदद करें.
लोगों से अपील-
हेमा मालिनी ने कहा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर के समय में सभी ब्रज वासियों के साथ-साथ पूरे देशवासियों को धैर्य के साथ इस महामारी से मुकाबला करने की अपील करती हूं. हमारे डॉक्टर, हॉस्पिटल, मेडिकल कर्मी, एंबुलेंस संचालक अपने पूरे दमखम से अपनी क्षमता के साथ कार्य कर रहे हैं. हमारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी बीमार लोगों की पूरी क्षमता के साथ सहायता कर रही है.
विश्वास ही वैक्सीन है-
हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि कुछ समस्याएं हैं जिनका जल्द ही समाधान हो जाएगा. डर ही वायरस है और विश्वास ही वैक्सीन. ऐसे समय में मैं सभी बीमार लोगों के परिजनों से अपील करती हूं वह अपना धैर्य ना खोएं, हिम्मत से काम लें. मैं भी समय-समय पर जिला प्रशासन, अपने पार्टी के नेताओं, मंत्रियों इन सब से हर संभव सहायता के लिए संपर्क में हूं.
सभी जिलों में कम है ऑक्सीजन की सप्लाई-
मथुरा की सांसद ने कहा कि जैसा कि सभी लोग जानते हैं ऑक्सीजन की सप्लाई सभी जिलों में कम है. हमारी सरकार पूरे दमखम के साथ ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित कर रही है. जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी. प्रत्येक जिले में माननीय प्रधानमंत्री जी ने अब ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए निर्देश किया है. इसका लाभ आगामी समय में समस्त देशवासियों को जरूर मिलेगा.
सहायता की अपील-
वीडियो संदेश में यह भी कहा कि मेरी समस्त मेडिकल सेवाओं में जुड़े व्यक्तियों, प्रशासनिक अधिकारियों से प्रार्थना है कि वह बीमार व्यक्तियों और उनके परिजनों को उचित सलाह व सहायता करते रहें. ऐसी दवा जो कहीं पर नहीं मिल रही, ऐसी दवाओं को आप प्रिसक्राइब ना करें और उसके बदले में दूसरी अल्टरनेट दवाओं का सुझाव दें. जिससे परिजनों को दर-दर भटकना ना पड़े.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित होने पर निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को मिलेगा 28 दिनों का पेड लीव
व्यक्त की संवेदनाएं-
हेमा मालिनी ने कहा कि जिन परिवारों ने अपने सगे-संबंधियों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मेरा सभी लोगों से अनुरोध है वह कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूर मेंटेन करें. मास्क के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखें. आप सबके लिए मैं भगवान से प्रार्थना करती रहूंगी.