मथुरा: लंबे समय से लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे थे. लोगों का गर्मी के चलते बुरा हाल हो चुका था. झमाझम बरसात के बाद लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट साफ देखने को मिल रही थी. झमाझम हुई बरसात से जहां मौसम सुहावना हो गया. वहीं दूसरी ओर यह बरसात किसानों के लिए भी फायदेमंद बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला-
- लंबे समय से लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे थे.
- लोगों का गर्मी के चलते बुरा हाल हो रखा था.
- झमाझम हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली.
- झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है.
- यह बारिश किसानों के लिए भी खेती के लिए फायदेमंद साबित होगी.
बारिश होने के बाद मौसम तो सुहाना हो गया है और किसानों के लिए भी फायदेमंद है. लेकिन बरसात के बाद शहर भर में जगह-जगह पानी भरने के कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. नगर निगम की लापरवाही के चलते लोगों को उसका खामियाजा उठाना पड़ता है. अगर नगर निगम पहले से ही अपने इंतजामात सही रखे तो लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
-गोपाल जग्गा, स्थानीय निवासी