मथुरा: सावन मास (Sawan Month) की हरियाली तीज (Hariyali Teej 2021) पर अगर, आप भी अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) जाने की सोच रहे हैं तो सतर्क हो जाइए. कोरोना वायरस संक्रमण (
corona virus) के मद्देनजर मथुरा पुलिस ने हरियाली तीज पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए निर्धारित नियमों में परिवर्तन किए हैं. नए नियम 10 अगस्त से लागू कर दिए जाएंगे, जिसके अनुसार ही श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शन कर पाएंगे.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 11 अगस्त को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा. मथुरा पुलिस ने वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए नियमों में फेरबदल किए हैं. संपूर्ण दर्शन व्यवस्था एकल पद्धति से चलेगी. दर्शन के लिए आने वाले सभी दर्शनार्थियों को गेट नंबर दो और गेट नंबर 3 से प्रवेश दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-कान्हा का काज कियो, 'अल्लाह' का नाम लेके... देश-परदेश सब जान गयो
अनलॉक-2 के बाद सभी धार्मिक स्थलों को आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है. प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. धर्म नगरी वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भी अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए हर रोज लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है. लिहाजा, मंदिरों में दर्शन-पूजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा.