मथुरा: कोरोना वायरस का महामारी पूरे विश्व में अपनी दहशत बना चुका है. विश्व का हर देश अपने-अपने तरीके से इस संक्रमण से बचाव करने के लिए उपाय कर रहा है. जनता से अपील की जा रही है कि वह अनावश्यक बाहर न निकले और अपने घरों पर रहकर सुरक्षित रहें. ऐसे में गरीब असहाय लोगों के सामने खाने-पीने का संकट आ गया है. वहीं वृंदावन में रहने वाले 120 विदेशी भक्त गरीबों का सहारा बन रहे हैं.
विदेशी भक्त लोगों की कर रहे सहायता
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दिए है. ऐसी स्थिति में गरीब व असहाय वर्ग के लोगों को खाने के लिए परेशानियां हो रही है. इस समस्या को देखते हुए नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं ने भूखों का पेट भरने के लिए हाथ आगे बढ़ा रही हैं.
चैतन्य विहार स्थित राधे कुंज आश्रम में रह रहे 120 विदेशी भक्त सेवा भाव की अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं. यह विदेशी प्रतिदिन स्वयं ही खाना बनाकर दो हजार लोगों को वितरण कर रहे हैं. विदेशी भक्त सुरक्षा में लगे हुए पुलिसकर्मियों को भी खाना बनाकर खाने के पैकेट वितरित कर रहे हैं. भक्तों का कहना है कि ऐसी संकट की घड़ी में वह पहले से भी अधिक भोजन बनाकर लोगों को वितरित कर उनकी सहायता कर रहे हैं.