ETV Bharat / state

मथुराः बेटी की जबरदस्ती शादी कराते पिता गिरफ्तार, मौके से दूल्हा हुआ फरार - forcefully marrying daughter

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में एक पिता अपनी बेटी का एक लाख रुपये में सौदा कर जबरदस्ती दूसरी जाति के लड़के से शादी कराते गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दूल्हा मौके से फरार हो गया.

etv bharat
मथुरा में बेटी की शादी का सौदा करने वाला पिता गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 3:32 PM IST

मथुराः जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक बेटी ने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि एक लाख रुपये में उसका सौदा कर दिया गया है. वे जबरदस्ती दूसरी जाति के व्यक्ति से शादी करा रहे हैं. युवती ने पूरे मामले की जानकारी अपने मौसा को दी. जिसपर उसके मौसा ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार मामला हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत समूला टीला क्षेत्र का है. जहां की रहने वाली एक युवती नेहा ने अपने मौसा तेजपाल को 8 जुलाई को सूचना दी कि उसके पिता राकेश एक लाख रुपये में सौदा कर उसकी शादी करा रहे हैं. जिसमें तीन अन्य लोग भी शामिल हैं. ये लोग उसकी शादी जबरदस्ती दूसरी जाति के लड़के रवि चौधरी नामक व्यक्ति से कर रहे हैं. जब हम इसका विरोध कर रहे हैं तो लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं.

मथुरा में बेटी की जबरदस्ती शादी कराने वाले पिता की गिरफ्तारी के बाद लड़की के मौसा तेजपाल का बयान सुनिए...

युवती की सूचना मिलते ही मौसा अपने परिजनों के साथ युवती के पास पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी दूल्हा मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने मौके पर युवती के पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- घर में कर रहा था बेटा चोरी, मां ने देख लिया तो गला घोंटकर की हत्या

मामले पर युवती के मौसा तेजपाल ने बताया कि नेहा का 8 जुलाई को मेरे पास फोन आया था. उसने कहा कि उसके पिता उसकी जबरदस्ती सौदाकर दूसरी जाति के युवक से शादी करा रहे हैं. सूचना मिलते ही आनन-फानन में अपने परिजनों को साथ लेकर मथुरा पहुंच गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. जब मैं नेहा के घर गया तो लोग जबरदस्ती उसकी की शादी करा रहे थे. इस दौरान पुलिस के आने से पहले मौके का फायदा उठाकर आरोपी दूल्हा रवि चौधरी फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुराः जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक बेटी ने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि एक लाख रुपये में उसका सौदा कर दिया गया है. वे जबरदस्ती दूसरी जाति के व्यक्ति से शादी करा रहे हैं. युवती ने पूरे मामले की जानकारी अपने मौसा को दी. जिसपर उसके मौसा ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार मामला हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत समूला टीला क्षेत्र का है. जहां की रहने वाली एक युवती नेहा ने अपने मौसा तेजपाल को 8 जुलाई को सूचना दी कि उसके पिता राकेश एक लाख रुपये में सौदा कर उसकी शादी करा रहे हैं. जिसमें तीन अन्य लोग भी शामिल हैं. ये लोग उसकी शादी जबरदस्ती दूसरी जाति के लड़के रवि चौधरी नामक व्यक्ति से कर रहे हैं. जब हम इसका विरोध कर रहे हैं तो लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं.

मथुरा में बेटी की जबरदस्ती शादी कराने वाले पिता की गिरफ्तारी के बाद लड़की के मौसा तेजपाल का बयान सुनिए...

युवती की सूचना मिलते ही मौसा अपने परिजनों के साथ युवती के पास पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी दूल्हा मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने मौके पर युवती के पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- घर में कर रहा था बेटा चोरी, मां ने देख लिया तो गला घोंटकर की हत्या

मामले पर युवती के मौसा तेजपाल ने बताया कि नेहा का 8 जुलाई को मेरे पास फोन आया था. उसने कहा कि उसके पिता उसकी जबरदस्ती सौदाकर दूसरी जाति के युवक से शादी करा रहे हैं. सूचना मिलते ही आनन-फानन में अपने परिजनों को साथ लेकर मथुरा पहुंच गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. जब मैं नेहा के घर गया तो लोग जबरदस्ती उसकी की शादी करा रहे थे. इस दौरान पुलिस के आने से पहले मौके का फायदा उठाकर आरोपी दूल्हा रवि चौधरी फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.