मथुरा: जिले के हाइवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौराहे के नजदीक महिला पुलिसकर्मी धर्मावती को एक बैग पड़ा हुआ मिला, जिसमें हजारों रुपये और कीमती कागजात थे. धर्मावती ने बैग स्वामी का पता लगाकर बैग स्वामी को उनका बैग सुपुर्द कर दिया. बैग स्वामी ने यूपी पुलिस को धन्यवाद करते हुए, महिला पुलिसकर्मी को शुक्रिया अदा किया.
बैग स्वामी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह किसी कार्य से बाजार आए थे. इस दौरान वह केला लेने के लिए रुक गए. वहीं कहीं उनका बैग गिर गया. जब वह घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका बैग कहीं गिर गया है. काफी तलाशने के बाद भी उनका बैग नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा बताया गया कि आपका बैग मेरे पास है.
बैग को वापस पाकर धर्मेंद्र कुमार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मैं तो मानता हूं धर्मवती धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला हैं. आज के समय पर ऐसा कौन व्यक्ति है, जिसे हजारों रुपये से भरा हुआ बैग मिले और वह वापस कर दे.
महिला पुलिसकर्मी धर्मवती ने बताया कि मंडी चौराहे के नजदीक उन्हें यह बैग पड़ा हुआ मिला, जिसमें 9 हजार रुपये और कुछ जरूरी कागजात थे. पासबुक में बैग के स्वामी का नाम और पता लिखा हुआ था, जिससे पते को ट्रेस किया गया और बैग स्वामी को सूचना दी गई. इसके बाद बैग स्वामी का बैग लौटा दिए गया.