मथुरा: प्रदेश में सीएम योगी के आदेश के बाद भी दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और पीड़ित लोग आत्मदाह करने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला जिले के यमुनापार स्थित पानी घाट का है. यहां जमीन कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर एक किसान ने अपने आप पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को हिरासत में ले लिया है.
अधिकारी नहीं कर रहे थे सुनवाई
- पीड़ित किसान जुगल किशोर के खेत पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है.
- किसान के खेत की हरी फसल और सब्जी की फसल को नष्ट करा दिया है.
- किसान ने कई बार इसकी शिकायत आधिकारियों से की.
- किसान को आश्वासन दिया गया, लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
- कार्रवाई न होने पर किसान ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की.
- घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें: बांदा: ट्रक और बस की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत, कई घायल
दबंगों की शिकायत को लेकर कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर काट रहा हूं, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है. गांव के दबंग प्रधान कन्हैया और ललित ने मेरे खेत में हरी फसल और सब्जी की फसल को नष्ट करा दिया है.
जुगल किशोर, पीड़ित किसान