मथुरा: कुछ दिनों पूर्व हुई बेमौसम ओलावृष्टि और बारिश के कारण जनपद भर में सैकड़ों किसानों की गेहूं, सरसों, आलू की फसल नष्ट हो गई. इसके चलते किसान सरकार और प्रशासन से नष्ट हुई फसल के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव वंशावली के रहने वाले सैकड़ों किसान नष्ट हुई फसल को हाथों में लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां किसानों ने जिला अधिकारी से उचित मुआवजे की मांग को लेकर गुहार लगाई.
- कुछ दिन पूर्व जनपद में बेमौसम हुई ओलावृष्टि वर्षा के कारण सैकड़ों किसानों की आलू, सरसों और गेहूं की फसल नष्ट हो गई थी.
- इसके चलते किसान सरकार और प्रशासन से नष्ट हुई फसल के उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
जिलाधिकारी से किसानों ने उचित मुआवजे की लगाई गुहार
किसानों का कहना है कि पूर्व में सरकार और प्रशासन के द्वारा नष्ट हुई फसल का जो मुआवजा दिया गया था, वह ना के बराबर था. इस बार भी कुछ गांव में प्रशासन द्वारा सर्वे करा लिया गया है, और कुछ गांव मैं अभी भी प्रशासन द्वारा कोई सर्वे नहीं कराया गया है. वहीं जो प्रशासन द्वारा नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिया जाता है उससे कोई भरपाई नहीं हो पाती है. इसके लिए हम जिलाधिकारी से उचित मुआवजे की मांग कर रहे है. सभी गांव में नष्ट हुई फसल का सही से सर्वे कराया जाए. ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके.