ETV Bharat / state

मथुरा: केसर की खेती कर मुनाफा कमा रहा छाता का किसान

कश्मीर घाटी में पैदा होने वाली केसर दुनिया भर में मशहूर है. लेकिन उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के छाता इलाके में रहने वाला एक किसान इन दिनों केसर की खेती से खूब मुनाफा कमा रहा है.

etv bharat
केसर की खेती
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 3:18 AM IST

मथुरा: एक तरफ पूरे प्रदेश के किसान दिन रात अपनी आय बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके संसाधनों की कमी और फसलों की सही जानकारी नहीं होने की वजह से लाख कोशिशों के बाद भी उसकी आय नहीं बढ़ रही. ऐसे में मथुरा जनपद के छाता के रहने वाले रणवीर चौधरी किसानों के लिए एक मिसाल बन गये हैं. रणवीर चौधरी केसर की खेती से हर साल लाखों का फायदा कमा रहे हैं.

etv bharat
केसर की खेती
छाता थाना क्षेत्र के सिंगू थोक गांव के रहने वाले किसान रणबीर चौधरी अमेरिकन शेफर्ड केसर की खेती करते हैं. जिससे वो लाखों का फायदा कमा रहे हैं. इसके पहले रणवीर चौधरी भी पारंपरिक खेती करते थे. लेकिन जी तोड़ मेहनत और अधिक लागत के बावजूद भी अच्छा मुनाफा नहीं कमा पाते थे. जिससे वह काफी परेशान थे.

लेकिन कुछ समय पहले वह आगरा में महुवन गांव में किसी कार्य से गए थे. जहां उन्हें केसर की खेती के बारे में जानकारी मिली. उन्हें पता चला कि 1 एकड़ में 18 से 20 किलो तक केसर निकलती है. इसके बाद वह वहां से केसर की खेती के बारे में सीखकर अपने गांव लौट आये और यहां आने के बाद रणवीर चौधरी ने अपने खेतों में अमेरिकन शेफर्ड केसर की खेती करना शुरू कर दिया. अभी तक रणवीर सिंह दो किलो केसर निकाल चुके हैं.

इसके साथ ही रणवीर सिंह ने केसर के बीजों के भी बिक्री करने की योजना बनायी है. रणवीर सिंह ने बताया कि, कुछ अन्य ग्रामीण अभी से ही इसके बीजों की मांग कर रहे हैं. वो कहते हैं कि, जब मैं अपना पूरा कार्य कर लूंगा उसके बाद अन्य किसानों को इन बीजों को दे दूंगा. रणवीर सिंह ने बताया कि अन्य फसलों में इतना लाभ नहीं है जितना केसर की खेती में लाभ है .मैं अन्य किसानों से भी यही कहूंगा कि वह केसर की खेती करें और कम लागत में अधिक लाभ कमा सकते हैं.

आपको बता दें कि, बाजार में केसर काफी महंगा बिकता है और वह पांच सौ से हजार रुपये प्रति ग्राम की दर से बिकता है.

मथुरा: एक तरफ पूरे प्रदेश के किसान दिन रात अपनी आय बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके संसाधनों की कमी और फसलों की सही जानकारी नहीं होने की वजह से लाख कोशिशों के बाद भी उसकी आय नहीं बढ़ रही. ऐसे में मथुरा जनपद के छाता के रहने वाले रणवीर चौधरी किसानों के लिए एक मिसाल बन गये हैं. रणवीर चौधरी केसर की खेती से हर साल लाखों का फायदा कमा रहे हैं.

etv bharat
केसर की खेती
छाता थाना क्षेत्र के सिंगू थोक गांव के रहने वाले किसान रणबीर चौधरी अमेरिकन शेफर्ड केसर की खेती करते हैं. जिससे वो लाखों का फायदा कमा रहे हैं. इसके पहले रणवीर चौधरी भी पारंपरिक खेती करते थे. लेकिन जी तोड़ मेहनत और अधिक लागत के बावजूद भी अच्छा मुनाफा नहीं कमा पाते थे. जिससे वह काफी परेशान थे.

लेकिन कुछ समय पहले वह आगरा में महुवन गांव में किसी कार्य से गए थे. जहां उन्हें केसर की खेती के बारे में जानकारी मिली. उन्हें पता चला कि 1 एकड़ में 18 से 20 किलो तक केसर निकलती है. इसके बाद वह वहां से केसर की खेती के बारे में सीखकर अपने गांव लौट आये और यहां आने के बाद रणवीर चौधरी ने अपने खेतों में अमेरिकन शेफर्ड केसर की खेती करना शुरू कर दिया. अभी तक रणवीर सिंह दो किलो केसर निकाल चुके हैं.

इसके साथ ही रणवीर सिंह ने केसर के बीजों के भी बिक्री करने की योजना बनायी है. रणवीर सिंह ने बताया कि, कुछ अन्य ग्रामीण अभी से ही इसके बीजों की मांग कर रहे हैं. वो कहते हैं कि, जब मैं अपना पूरा कार्य कर लूंगा उसके बाद अन्य किसानों को इन बीजों को दे दूंगा. रणवीर सिंह ने बताया कि अन्य फसलों में इतना लाभ नहीं है जितना केसर की खेती में लाभ है .मैं अन्य किसानों से भी यही कहूंगा कि वह केसर की खेती करें और कम लागत में अधिक लाभ कमा सकते हैं.

आपको बता दें कि, बाजार में केसर काफी महंगा बिकता है और वह पांच सौ से हजार रुपये प्रति ग्राम की दर से बिकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.