ETV Bharat / state

मथुरा: खेत की रखवाली करने गये किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - मथुरा में हादसा

मथुरा के सुरीर कस्बे में सोमवार सुबह खेत की रखवाली करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

अस्पताल के बाहर खड़े मृतक के परिजन.
अस्पताल के बाहर खड़े मृतक के परिजन.
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 11:39 AM IST

मथुरा: जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह खेत की रखवाली करने गए एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने खेत पर जहरीले सांप के काटने से किसान के मौत की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.

सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरीर कला गांव निवासी किसान प्रदीप सिंह पुत्र हरिजन सिंह सोमवार को अपने खेत पर गया था. किसान प्रदीप सिंह अपने खेत पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला. अन्य किसानों ने प्रदीप सिंह के परिजनों को मामले की सूचना दी. जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में खेत पर पहुंचे. अचेत अवस्था में पड़े प्रदीप सिंह को परिजनों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.

प्रदीप सिंह रोज की तरह सोमवार को भी बाजरे के खेत की रखवाली करने गए थे. इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने शायद उन्हें काट लिया, जिससे वह अचेत हो गए. किसानों ने जब उन्हें अचेत देखा तो परिजनों को जानकारी दी. बाजरे के खेत में जहां प्रदीप सिंह अचेत पड़े थे, वहां पर सांप का बिल भी था. सुरीर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा.

भूपेंद्र सिंह राजपूत, मृतक के परिजन

मथुरा: जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह खेत की रखवाली करने गए एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने खेत पर जहरीले सांप के काटने से किसान के मौत की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.

सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरीर कला गांव निवासी किसान प्रदीप सिंह पुत्र हरिजन सिंह सोमवार को अपने खेत पर गया था. किसान प्रदीप सिंह अपने खेत पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला. अन्य किसानों ने प्रदीप सिंह के परिजनों को मामले की सूचना दी. जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में खेत पर पहुंचे. अचेत अवस्था में पड़े प्रदीप सिंह को परिजनों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.

प्रदीप सिंह रोज की तरह सोमवार को भी बाजरे के खेत की रखवाली करने गए थे. इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने शायद उन्हें काट लिया, जिससे वह अचेत हो गए. किसानों ने जब उन्हें अचेत देखा तो परिजनों को जानकारी दी. बाजरे के खेत में जहां प्रदीप सिंह अचेत पड़े थे, वहां पर सांप का बिल भी था. सुरीर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा.

भूपेंद्र सिंह राजपूत, मृतक के परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.