मथुरा: जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां खनन माफियाओं ने पुलिस के ऊपर हमला बोलते हुए खुली चुनौती दी है. वहीं, जब पुलिस खनन माफियाओं के घर पर पहुंची तो, खनन माफियाओं के परिजनों ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस के अनुसार 16 जून की शाम को पुलिस टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान गांव नगला लेखा पहुंचने पर पुलिस टीम को बालू से लदा हुआ एक ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया. वहीं, जब पुलिस ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, तो चालक पुलिस टीम को टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में भगा कर ले गया. वहीं, जब पुलिस टीम खनन माफिया के घर पहुंची, तो वहां खनन माफियाओं के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस पर क्षेत्र अधिकारी महावन आलोक सिंह ने बताया कि बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत अगस्त चौकी इंचार्ज 131 माइल स्टोन सुरेंद्र कुमार को सूचना मिली कि गांव में कुछ लोग बालू का खनन कर रहे हैं. सूचना पर जब उन्होंने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को चेक किया, तो उसमें जयवीर सिंह जोकि नगला बबूल निवासी है. वह ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत लदा हुआ ला रहा था. जयवीर सिंह ने पुलिस के ऊपर टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर को भगाया गया. इसके बाद जयवीर सिंह ने ट्रॉली खाली कर अपने घर में खड़ी करली गई.
इसके बाद जयवीर और उसके साथी फरार हो गए. वहीं, जब पुलिस ने जयवीर के घर पर पहुंच कर जानकारी करने का प्रयास किया, तो वहां जयवीर सिंह के परिजनों सहित प्रताप और हरिचंद आदि लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने का प्रयास किया. इसपर पुलिस ने प्रताप और हरिचंद के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिख कर दोनों लोगों की गिरफ्तारी की है.
यह भी पढ़ें: खनन माफिया हाजी मोहम्मद इकबाल की 506 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क