मथुरा: जनपद में शक्रवार को इंस्पेक्टर सहित आठ पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया. बता दें कि तीन दिन पहले हाईवे थाना पुलिस ने तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया था. इन शराब माफियाओं के पास से एक हजार लीटर से अधिक की शराब बरामद की गई थी. वहीं इन शराब माफियाओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इससे थाने में तैनात आठ पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन के लिए भेजा है.
पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन
बता दें कि पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया था. पुलिस ने कुछ दिनों पहले तीन शराब माफियाओं को भरतपुर रोड से गिरफ्तार किया था. वहीं इन शराब माफियाओं की कोरोना जांच कराई गई थी. कोरोना जांच में तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस केस के बाद थाने में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही थाना हाईवे में तैनात इंस्पेक्टर सहित आठ पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है.
हाईवे थाने में तैनात इंस्पेक्टर सहित आठ पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है. सभी पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीज के संपर्क में आए थे. हाईवे थाने को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही अब अस्थाई जेल में बंद मरीजों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने लगी है.
-डॉ. भूदेव, L-1 अस्पताल