मथुरा: महामारी और सरकारी पाबंदियों के कारण बंद प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर के खुलने के बाद मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालु भक्तों के समय में परिवर्तन किया गया है. श्रावण मास के कार्यक्रमों की वजह से शाम के समय में परिवर्तन किया गया है, जो पूरे श्रावण मास तक रहेगा. भगवान जिस दिन हिंडोले में विराजमान होंगे उस दिन शाम को दर्शन 4:45 से लेकर 5:15 तक होंगे और उस दिन शयन के दर्शन शाम 6:15 से 7:00 बजे तक होंगे. वहीं जिस दिन घटा का आयोजन होगा उस दिन उत्थयापन के दर्शन 4:40 से लेकर 5:00 बजे तक होंगे और शाम को 6:30 से 7:30 बजे तक घटा के दर्शन होंगे.
मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालु भक्तों से अपील की गई है कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार समय का पालन करते हुए मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्त अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें: श्रावण मास के लिए तैयार मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर, बिना मास्क के श्रद्धालुओं पर पाबंदी
नए समय पर कर पाएंगे श्रद्धालु भक्त अपने आराध्य के दर्शन
लॉकडाउन में बंद मथुरा वृंदावन के विभिन्न धार्मिक स्थलों को अनलॉक में आम श्रद्धालु भक्तों के लिए खोल दिया गया है. श्रद्धालु भक्त सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क लगाकर अपने आराध्य के दर्शन कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं. वहीं प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर के समय में बदलाव किया गया है, अब नए समय के अनुसार ही श्रद्धालु भक्तों को द्वारकाधीश मंदिर में अपने आराध्य के दर्शन हो पाएंगे.
दरअसल उत्तर प्रदेश के मथुरा का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर 25 जुलाई से शुरू हो रहे पवित्र महीने 'श्रावण ' के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस अवधि के दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.