मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर द्वारा उत्पात मचाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अनियंत्रित ट्रैक्टर रास्ते में किस तरह लोगों को रौंदता हुआ चला जा रहा है. इस दौरान आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं. बमुश्किल स्थानीय लोगों द्वारा नशे में धुत ट्रैक्टर चालक को और उसके साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परिक्रमा मार्ग स्थित संत कॉलोनी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जमकर उत्पात मचाया. नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को क्षेत्र में दौड़ाया, जिसके चलते कई लोग ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गए. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कई वाहनों को रौंद दिया, जिसके चलते वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. ट्रैक्टर का यह तांडव पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि नशे में धुत चालक ट्रैक्टर को किस तरह से दौड़ा रहा है और लोगों को रौंद रहा है.
इसे भी पढ़ें:- ट्रेलर और वैन की टक्कर में 8 घायल
बता दें कि परिक्रमा मार्ग स्थित संत कॉलोनी क्षेत्र में अचानक रमणरेती की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने सबसे पहले सड़क किनारे खड़ी तीन बाइकों को रौंदा और उसके बाद सामने से आ रहे ई-रिक्शा को अपनी चेपट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर इतनी रफ्तार में था कि परिक्रमा मार्ग में बने पत्थर के अलावा एक मंदिर का लोहे का गेट भी छतिग्रस्त कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपनी दुकान के बाहर खड़ीं कुसुमा मिश्रा भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं नशे में धुत ट्रैक्टर चालक और उसके साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.