ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, बांके बिहारी मंदिर के पास हुए हादसे की पुनरावृत्ति न हो - बांके बिहारी मंदिर

मथुरा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा है कि बांके बिहारी मंदिर के पास हुए हादसे की पुनरावृत्ति नहीं होने चाहिए. इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 1:51 PM IST

मथुरा: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को गोकुल क्षेत्र में गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम रमन रेती पहुंचे. डिप्टी सीएम ने गुरु का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा पर मैं नहीं पहुंच सका था इसलिए आशीर्वाद लेने के लिए चला आया. मंगलवार को वृंदावन में हुए हादसे को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी. ऐसी घटना की दोबारा पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. कॉरिडोर को लेकर कुछ बाधाएं आ रही थीं लेकिन समस्या का समाधान जल्द निकल आएगा.

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को अपने गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम रमन रेती पहुंचे. केशव प्रसाद मौर्य ने अपने गुरु शरणानंद महाराज के चरण स्पर्श कर कहा कि मैं क्षमा चाहता हूं कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मैं आशीर्वाद लेने नहीं पहुंच सका था. आज समय मिला है तो दर्शन के लिए चला आया.

23 अगस्त को फिर मथुरा आएंगे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. मीडिया से मुखातिब होते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 23 अगस्त को फिर मथुरा आऊंगा और अधिकारियों से कानून व्यवस्था और विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक में भाग लूंगा.

ऐसा हादसा न हो इसके लिए उठाए जाएंगे कदम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर के पास हुए हादसे की जानकारी मिली थी. भविष्य में ऐसे हादसे न हो उसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर को लेकर भी सरकार गंभीर है. सब लोग साथ बैठेंगे तो समाधान निकल आएगा.

मथुरा: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को गोकुल क्षेत्र में गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम रमन रेती पहुंचे. डिप्टी सीएम ने गुरु का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा पर मैं नहीं पहुंच सका था इसलिए आशीर्वाद लेने के लिए चला आया. मंगलवार को वृंदावन में हुए हादसे को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी. ऐसी घटना की दोबारा पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. कॉरिडोर को लेकर कुछ बाधाएं आ रही थीं लेकिन समस्या का समाधान जल्द निकल आएगा.

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को अपने गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम रमन रेती पहुंचे. केशव प्रसाद मौर्य ने अपने गुरु शरणानंद महाराज के चरण स्पर्श कर कहा कि मैं क्षमा चाहता हूं कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मैं आशीर्वाद लेने नहीं पहुंच सका था. आज समय मिला है तो दर्शन के लिए चला आया.

23 अगस्त को फिर मथुरा आएंगे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. मीडिया से मुखातिब होते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 23 अगस्त को फिर मथुरा आऊंगा और अधिकारियों से कानून व्यवस्था और विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक में भाग लूंगा.

ऐसा हादसा न हो इसके लिए उठाए जाएंगे कदम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर के पास हुए हादसे की जानकारी मिली थी. भविष्य में ऐसे हादसे न हो उसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर को लेकर भी सरकार गंभीर है. सब लोग साथ बैठेंगे तो समाधान निकल आएगा.

ये भी पढ़ेंः 10 वर्षीय ईहा को मिला इंटरनेशनल यंग इको-हीरो अवार्ड, PM मोदी मानते हैं अपना दोस्त, जानिए क्यों है इतनी मशहूर

ये भी पढे़ंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- कान्हा बहुत जल्द बाहर निकल कर आएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.