ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई को लेकर उत्तर प्रदेश किसान सभा का प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 9:47 AM IST

यूपी के मथुरा में बढ़ती महंगाई के विरोध में उत्तर प्रदेश किसान सभा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जहां भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शन.
प्रदर्शन.

मथुरा: उत्तर प्रदेश किसान सभा मथुरा के तत्वधान में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं की रही कि शराब के ठेकों को निरस्त कर देना चाहिए. जिससे कई घर बर्बाद होने से बच सकें. इसके साथ ही वे चाहते हैं कि अस्पताल में गरीबों को मुफ्त दवाएं मिले और गरीब असहाय लोगों को पेंशन मिले. ऐसी अलग-अलग तरह की मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

उत्तर प्रदेश किसान सभा के उपाध्यक्ष छीतर सिंह एडवोकेट ने बताया कि उत्तर प्रदेश किसान सभा मथुरा के तत्वाधान में महंगाई के विरोध में, शराब के ठेकों को निरस्त कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि गरीब, असहाय लोगों को अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां मिल सके. इसकी भी मांग की गई है.

बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों में बढ़ रहा आक्रोश
लगातार डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद अब लोगों में आक्रोश व्याप्त होने लगा है. जिसके चलते अब लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश किसान सभा के कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं नेताओं का कहना था कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सरकार को इस संबंध में कोई उचित कार्य करना चाहिए.

इसे भी पढे़ं- युवतियों और महिलाओं ने निकाली रैली, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मथुरा: उत्तर प्रदेश किसान सभा मथुरा के तत्वधान में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं की रही कि शराब के ठेकों को निरस्त कर देना चाहिए. जिससे कई घर बर्बाद होने से बच सकें. इसके साथ ही वे चाहते हैं कि अस्पताल में गरीबों को मुफ्त दवाएं मिले और गरीब असहाय लोगों को पेंशन मिले. ऐसी अलग-अलग तरह की मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

उत्तर प्रदेश किसान सभा के उपाध्यक्ष छीतर सिंह एडवोकेट ने बताया कि उत्तर प्रदेश किसान सभा मथुरा के तत्वाधान में महंगाई के विरोध में, शराब के ठेकों को निरस्त कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि गरीब, असहाय लोगों को अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां मिल सके. इसकी भी मांग की गई है.

बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों में बढ़ रहा आक्रोश
लगातार डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद अब लोगों में आक्रोश व्याप्त होने लगा है. जिसके चलते अब लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश किसान सभा के कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं नेताओं का कहना था कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सरकार को इस संबंध में कोई उचित कार्य करना चाहिए.

इसे भी पढे़ं- युवतियों और महिलाओं ने निकाली रैली, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.