ETV Bharat / state

हैकर्स की तलाश में मथुरा पहुंची दिल्ली पुलिस, जानें क्या है मामला - police search website hackers

मथुरा जिले के बरसाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की. दरअसल सरकारी वेबसाइट को हैक कर नौकरी दिलाने के नाम पर हैकर्स ने करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया था. जिसके बाद दिल्ली के भारत नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. इसी मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस मथुरा पहुंची थी.

हैकर्स की तलाश में दिल्ली पुलिस
हैकर्स की तलाश में दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 10:09 AM IST

मथुरा: सरकारी वेबसाइट को हैक कर नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुए आरोपियों की तलाश में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बरसाना क्षेत्र में दबिश दी. काफी तलाशने के बाद भी पुलिस को हैकरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस को तलाशी के दौरान एक मकान से संदिग्ध सामान मिला जिसे पुलिस अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि करोड़ों की ठगी करने के बाद आरोपी बरसाना में रहे थे, जहां उन्होंने करोड़ों की जमीन भी खरीदी और आलीशान मकान भी बना लिया.

जानकारी के अनुसार एक शातिर गैंग के सदस्यों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में नौकरी दिलाने के नाम पर सरकारी वेबसाइटों को हैक कर करोड़ों रुपए लोगों से ठगे हैं. आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के भारत नगर थाने में धोखाधड़ी, षड्यंत्र रचकर लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस इन आरोपियों की तलाश में सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस की मदद से जुटी हुई है.

दिल्ली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर आरोपी जनपद मथुरा के बरसाना में मौजूद हैं. जिस पर दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक नवीन कुमार व अरुण कुमार कॉन्स्टेबल विकास ने बरसाना थाना क्षेत्र में आकर आमद दर्ज कराई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम स्थानीय पुलिस की सहायता से बरसाना देहात में बने एक घर में दबिश देने के लिए पहुंची, लेकिन वहां पुलिस को कोई भी नहीं मिला. घर की तलाशी के दौरान पुलिस को घर से संदिग्ध सामान मिला जिसे पुलिस अपने साथ ले गई.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में करोड़ों की ठगी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार

इस संबंध में एसपी देहात मथुरा, श्रीशचंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की ओर से जनपद मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र में खास मुखबिर से कुछ आरोपियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ गैंग के सदस्य जनपद मथुरा के बरसाना में छुपे हुए हैं. जिसके चलते दिल्ली पुलिस और बरसाना पुलिस की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. आगे जो भी कार्रवाई होगी आपको इस संबंध में अवगत करा दिया जाएगा.

मथुरा: सरकारी वेबसाइट को हैक कर नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुए आरोपियों की तलाश में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बरसाना क्षेत्र में दबिश दी. काफी तलाशने के बाद भी पुलिस को हैकरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस को तलाशी के दौरान एक मकान से संदिग्ध सामान मिला जिसे पुलिस अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि करोड़ों की ठगी करने के बाद आरोपी बरसाना में रहे थे, जहां उन्होंने करोड़ों की जमीन भी खरीदी और आलीशान मकान भी बना लिया.

जानकारी के अनुसार एक शातिर गैंग के सदस्यों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में नौकरी दिलाने के नाम पर सरकारी वेबसाइटों को हैक कर करोड़ों रुपए लोगों से ठगे हैं. आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के भारत नगर थाने में धोखाधड़ी, षड्यंत्र रचकर लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस इन आरोपियों की तलाश में सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस की मदद से जुटी हुई है.

दिल्ली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर आरोपी जनपद मथुरा के बरसाना में मौजूद हैं. जिस पर दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक नवीन कुमार व अरुण कुमार कॉन्स्टेबल विकास ने बरसाना थाना क्षेत्र में आकर आमद दर्ज कराई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम स्थानीय पुलिस की सहायता से बरसाना देहात में बने एक घर में दबिश देने के लिए पहुंची, लेकिन वहां पुलिस को कोई भी नहीं मिला. घर की तलाशी के दौरान पुलिस को घर से संदिग्ध सामान मिला जिसे पुलिस अपने साथ ले गई.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में करोड़ों की ठगी करने वाले 2 शातिर गिरफ्तार

इस संबंध में एसपी देहात मथुरा, श्रीशचंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की ओर से जनपद मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र में खास मुखबिर से कुछ आरोपियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ गैंग के सदस्य जनपद मथुरा के बरसाना में छुपे हुए हैं. जिसके चलते दिल्ली पुलिस और बरसाना पुलिस की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. आगे जो भी कार्रवाई होगी आपको इस संबंध में अवगत करा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.