मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आशापुरी कॉलोनी के रहने वाले 33 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शव बीएसए कॉलेज के नजदीक नाले में पड़ा हुआ मिला. वहीं परिजनों का आरोप है कि युवक की पत्नी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक से अवैध संबंध थे, जिसके चलते आरोपी युवक द्वारा हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया है.
क्या है मामला-
- मामला जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
- एक युवक का शव मंगलवार की सुबह बीएसए कॉलेज के नजदीक नाले में संदिग्ध अवस्था में मिला.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
- परिजनों का आरोप है कि युवक की पत्नी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक से अवैध संबंध थे.
- आरोपी ने धमकी भी दी थी कि वह उसकी पत्नी के साथ ही रहेगा और युवक की हत्या कर देगा.
- इसी के चलते आरोपी युवक ने हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया है.