ETV Bharat / state

मथुरा में व्यापारी के घर बदमाशों का धावा, पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, सोना-चांदी और लाखों रुपये लूट ले गए - मथुरा हत्या और लूट

मथुरा में शनिवार को व्यापारी के घर में घुसे बदमाशों ने उसकी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या (murder by beating) कर दी. इसके बाद लाखों के सोना-चांदी और नकदी लूट (loot of gold silver and cash) ले गए.

मथुरा
मथुरा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 8:37 PM IST

मथुरा में व्यापारी के घर लूट के बाद छानबीन करती पुलिस.

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र की कृष्ण विलास गेट बंद कॉलोनी में शनिवार रात मुकुट व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया. विरोध करने पर व्यापारी की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. व्यापारी को भी पीटा. उन्हें अधमरा करने के बाद बदमाश सोना-चांदी और लाखों का कैश लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई. घायल व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने के बाद ही पता चलेगा कि लूट कितने की हुई है.

मुकुट व्यापारी के घर पर सुबह पहुंचे बदमाश

आगरा-दिल्ली राजमार्ग स्थित कृष्ण विलास गेट बंद कॉलोनी में बदमाश शनिवार रात करीब 03 बजे पहुंचे. बदमाशों की संख्या छह बताई जा रही है. बदमाश कृष्ण मुरारी अग्रवाल (70) के घर में घुसे और लूटपाट शुरू कर दी. बदमाशों ने सोना-चांदी और लाखों रुपये समेट लिए. बताते हैं कि इसी दौरान कृष्ण मुरारी की बुजुर्ग पत्नी कमलेश ने बदमाशों का विरोध किया. इस पर कमलेश को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई. इसके बाद कृष्ण मुरारी अग्रवाल को अधमरा छोड़कर फरार हो गए. डीवीआर भी बदमाश साथ चुरा ले गए.

बदमाशों का सुराग तलाशने में जुटी पुलिस

मुकुट व्यापारी के घर लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई है. घटना का खुलासा करने के लिए आधा दर्जन टीमें लगा दी गई हैं. बता दें कि कृष्ण मुरारी अग्रवाल ठाकुर जी के मुकुट का व्यापार करते थे. परिवार में जमीन की खरीद का भी काम किया जाता था. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर पता चलेगा कि लूट कितने की हुई है.

यह भी पढ़ें : ज्वेलर्स को गोली मारकर रुपये और आभूषण से भरा बैग लेकर भागे बदमाश

यह भी पढ़ें : दिव्यांग बेटे की हत्या कर मां ने की खुद आत्महत्या, पानी के टैंक में फेंका शव

मथुरा में व्यापारी के घर लूट के बाद छानबीन करती पुलिस.

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र की कृष्ण विलास गेट बंद कॉलोनी में शनिवार रात मुकुट व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया. विरोध करने पर व्यापारी की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. व्यापारी को भी पीटा. उन्हें अधमरा करने के बाद बदमाश सोना-चांदी और लाखों का कैश लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई. घायल व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने के बाद ही पता चलेगा कि लूट कितने की हुई है.

मुकुट व्यापारी के घर पर सुबह पहुंचे बदमाश

आगरा-दिल्ली राजमार्ग स्थित कृष्ण विलास गेट बंद कॉलोनी में बदमाश शनिवार रात करीब 03 बजे पहुंचे. बदमाशों की संख्या छह बताई जा रही है. बदमाश कृष्ण मुरारी अग्रवाल (70) के घर में घुसे और लूटपाट शुरू कर दी. बदमाशों ने सोना-चांदी और लाखों रुपये समेट लिए. बताते हैं कि इसी दौरान कृष्ण मुरारी की बुजुर्ग पत्नी कमलेश ने बदमाशों का विरोध किया. इस पर कमलेश को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई. इसके बाद कृष्ण मुरारी अग्रवाल को अधमरा छोड़कर फरार हो गए. डीवीआर भी बदमाश साथ चुरा ले गए.

बदमाशों का सुराग तलाशने में जुटी पुलिस

मुकुट व्यापारी के घर लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई है. घटना का खुलासा करने के लिए आधा दर्जन टीमें लगा दी गई हैं. बता दें कि कृष्ण मुरारी अग्रवाल ठाकुर जी के मुकुट का व्यापार करते थे. परिवार में जमीन की खरीद का भी काम किया जाता था. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर पता चलेगा कि लूट कितने की हुई है.

यह भी पढ़ें : ज्वेलर्स को गोली मारकर रुपये और आभूषण से भरा बैग लेकर भागे बदमाश

यह भी पढ़ें : दिव्यांग बेटे की हत्या कर मां ने की खुद आत्महत्या, पानी के टैंक में फेंका शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.