ETV Bharat / state

मेरठ: आयुक्त ने दिए एक्सप्रेस-वे के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश - commissioner anita c meshram

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आयुक्त अनीता सी. मेश्राम के नेतृत्व में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों, रोजगार, श्रमिकों की स्किल मैपिंग जैसे मुद्दों पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.

 एक्सप्रेस-वे के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
एक्सप्रेस-वे के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 2:50 AM IST

मेरठ: निर्माण कार्यों की मंडलीय समीक्षा करते हुए मेरठ आयुक्त अनीता सी. मेश्राम ने अधिकारियों को निर्देशित किया. अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. अधूरे निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराएं. इसके अलावा आयुक्त ने एक्सप्रेस-वे कार्यों में तेजी लाने के लिए भी निर्देशित किया.

आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में आयुक्त अनीता सी. मेश्राम ने कहा कि निर्माण कार्य समय से पूरा करने के लिए इसकी रूपरेखा तैयार करें. निर्माण व विकास कार्यों के निर्माण के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. आयुक्त ने गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्याें की समीक्षा करते हुए सर्वे के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

प्रवासी श्रमिकों को उपलब्ध कराएं रोजगार
आयुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के अंतर्गत सूचीबद्ध विभिन्न कार्य कराने व अधिक से अधिक मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराने के लिए कहा. प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि अकुशल, अर्द्धकुशल एवं कुशल श्रमिकों की स्किल मैपिंग कर रोजगार या स्वरोजगार उपलब्ध कराएं. यदि किसी श्रमिक को प्रशिक्षण की आवश्यकता है तो उनको प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जनपदों में औद्योगिक संस्थानों में कितने श्रमिकों व स्टाफ आदि की आवश्यकता है. इसकी जानकरी प्रवासी श्रमिकों व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएं.

बैठक में अपर आयुक्त उदयी राम ने बताया कि मंडल में 89 नई सड़कों का निर्माण या चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें से 35 सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है. मंडल में 22 सड़कों का सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें से 11 सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है. मंडल में 37 सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट बनाये जा रहे हैं, जिसमें से 30 क्रियाशील हैं. शेष कार्य जारी है. अपर आयुक्त ने बताया कि मंडल में एक लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास शहरी बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 93 हजार से अधिक पूर्ण हो चुके हैं. मंडल में 61 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिनमें से 17 पूर्ण हो चुकी हैं. बताया कि मंडल में 50 लाख से अधिक की 403 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसमें से 171 पूर्ण हो चुकी है.

आयुक्त ने की इन कार्यों की समीक्षा
आयुक्त अनीता सी. मेश्राम ने मेरठ मंडल के सभी जिलों में अमृत योजना, स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्य, गड्डा मुक्ति सड़कों का निर्माण व नवीनीकरण, मनरेगा, ठोस अपषिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मेरठ के अलावा बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद के अधिकारी मौजूद रहे.

मेरठ: निर्माण कार्यों की मंडलीय समीक्षा करते हुए मेरठ आयुक्त अनीता सी. मेश्राम ने अधिकारियों को निर्देशित किया. अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. अधूरे निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराएं. इसके अलावा आयुक्त ने एक्सप्रेस-वे कार्यों में तेजी लाने के लिए भी निर्देशित किया.

आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में आयुक्त अनीता सी. मेश्राम ने कहा कि निर्माण कार्य समय से पूरा करने के लिए इसकी रूपरेखा तैयार करें. निर्माण व विकास कार्यों के निर्माण के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. आयुक्त ने गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्याें की समीक्षा करते हुए सर्वे के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

प्रवासी श्रमिकों को उपलब्ध कराएं रोजगार
आयुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के अंतर्गत सूचीबद्ध विभिन्न कार्य कराने व अधिक से अधिक मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराने के लिए कहा. प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि अकुशल, अर्द्धकुशल एवं कुशल श्रमिकों की स्किल मैपिंग कर रोजगार या स्वरोजगार उपलब्ध कराएं. यदि किसी श्रमिक को प्रशिक्षण की आवश्यकता है तो उनको प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जनपदों में औद्योगिक संस्थानों में कितने श्रमिकों व स्टाफ आदि की आवश्यकता है. इसकी जानकरी प्रवासी श्रमिकों व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएं.

बैठक में अपर आयुक्त उदयी राम ने बताया कि मंडल में 89 नई सड़कों का निर्माण या चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें से 35 सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है. मंडल में 22 सड़कों का सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें से 11 सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है. मंडल में 37 सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट बनाये जा रहे हैं, जिसमें से 30 क्रियाशील हैं. शेष कार्य जारी है. अपर आयुक्त ने बताया कि मंडल में एक लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास शहरी बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 93 हजार से अधिक पूर्ण हो चुके हैं. मंडल में 61 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिनमें से 17 पूर्ण हो चुकी हैं. बताया कि मंडल में 50 लाख से अधिक की 403 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसमें से 171 पूर्ण हो चुकी है.

आयुक्त ने की इन कार्यों की समीक्षा
आयुक्त अनीता सी. मेश्राम ने मेरठ मंडल के सभी जिलों में अमृत योजना, स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्य, गड्डा मुक्ति सड़कों का निर्माण व नवीनीकरण, मनरेगा, ठोस अपषिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मेरठ के अलावा बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.