ETV Bharat / state

वृंदावन के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का CM योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों से राहत कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश - मथुरा में बाढ़ ग्रस्त इलाका

वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अत्याधुनिक उपकरण से लैस मशीन का उद्घाटन किया. इसके बाद बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा कर अधिकारियों से पीड़ित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिया.

वृंदावन
वृंदावन
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 6:50 PM IST

वृंदावन में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सीएम ने किया दौरा.

मथुरा: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार की दोपहर मथुरा जनपद के वृंदावन पहुंचे. यहां पवनहंस हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम का काफिला वृंदावन स्थित अस्पताल परिसर में पहुंचा. यहां अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण से लैस मशीन का उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम जिले में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया..

सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले रामकृष्ण मिशन अस्पताल में पहुंचकर पीईटी सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया और साधु और संतों से मुलाकात की. साधु और संतों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. अगर मनुष्य को समय पर स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ मिल जाए तो उसका जीवन बच सकता है. रामकृष्ण मिशन अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हैं. वृंदावन दिन-प्रतिदिन प्रगति के मार्ग पर उन्नत हो रहा है.


इसके बाद उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद अध्यक्ष सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें मथुरा वृंदावन के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. वृंदावन में बिगड़ती जाम की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक के साथ विचार विमर्श किया. वृंदावन में दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को लेकरे सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया की जाम से निपटने के लिए सुनिश्चित व्यवस्था बनाई जाए. जिससे धर्म की नगरी में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां से बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया. साथ ही तटीय स्थानों पर पानी भर जाने के कारण गरीब असहाय लोग को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय-समय पर सभी लोगों को खाने पीने की चीजें मुहैया कराई जाए. इसके अलावा चिकित्सा व्यवस्था पर बेहतर ध्यान दिया जाए. बता दें कि हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी उफान पर है. जिसकी वजह से तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिती बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-Kargil Vijay Diwas पर CM योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा, नक्सलवाद और घुसपैठ की कोई जगह नहीं

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने कहा, प्रदेश में स्थापित होगा आपदा राहत प्रशिक्षण केंद्र

वृंदावन में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सीएम ने किया दौरा.

मथुरा: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार की दोपहर मथुरा जनपद के वृंदावन पहुंचे. यहां पवनहंस हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम का काफिला वृंदावन स्थित अस्पताल परिसर में पहुंचा. यहां अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण से लैस मशीन का उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम जिले में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया..

सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले रामकृष्ण मिशन अस्पताल में पहुंचकर पीईटी सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया और साधु और संतों से मुलाकात की. साधु और संतों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. अगर मनुष्य को समय पर स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ मिल जाए तो उसका जीवन बच सकता है. रामकृष्ण मिशन अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हैं. वृंदावन दिन-प्रतिदिन प्रगति के मार्ग पर उन्नत हो रहा है.


इसके बाद उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद अध्यक्ष सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें मथुरा वृंदावन के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. वृंदावन में बिगड़ती जाम की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक के साथ विचार विमर्श किया. वृंदावन में दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को लेकरे सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया की जाम से निपटने के लिए सुनिश्चित व्यवस्था बनाई जाए. जिससे धर्म की नगरी में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां से बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया. साथ ही तटीय स्थानों पर पानी भर जाने के कारण गरीब असहाय लोग को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय-समय पर सभी लोगों को खाने पीने की चीजें मुहैया कराई जाए. इसके अलावा चिकित्सा व्यवस्था पर बेहतर ध्यान दिया जाए. बता दें कि हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी उफान पर है. जिसकी वजह से तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिती बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-Kargil Vijay Diwas पर CM योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा, नक्सलवाद और घुसपैठ की कोई जगह नहीं

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने कहा, प्रदेश में स्थापित होगा आपदा राहत प्रशिक्षण केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.